जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ब्लाक प्रमुख ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता का किया निरीक्षण, गुणवत्तापूर्ण निर्माण के दिए निर्देश

समस्या को लेकर व्यापारियों ने ब्लाक प्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्य आनंद सिंह को अवगत कराया। ब्लाक प्रमुख ने समस्या को देखते हुए नाली व सड़क निर्माण कार्य शुरू करा दिया।
 

नाली और इंटरलॉकिंग कार्य का निरीक्षण

निर्माण कार्य बंद होने के कारण बस्ती में घुसा पानी

किसी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त

जानिए और क्या बोले ब्लाक प्रमुख

चंदौली जिले के चहनियां कस्बा में क्षेत्र पंचायत निधि से इंटरलाकिंग व नाली निर्माण का कार्य छह लाख की लागत से चल रहा है। बुधवार को ब्लाक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल ने व्यापारियों संग निरीक्षण कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच पड़ताल किया।

आपको बता दें कि चहनियां कस्बा के सैदपुर मार्ग के उत्तर तरफ के व्यापारियों व अन्य लोग विगत कई वर्षों नाली निर्माण व आवागमन करने के लिए मार्ग से परेशान थे। इस समस्या को लेकर व्यापारियों ने ब्लाक प्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्य आनंद सिंह को अवगत कराया। ब्लाक प्रमुख ने समस्या को देखते हुए नाली व सड़क निर्माण कार्य शुरू करा दिया।

बताते चलें कि मार्ग की गुणवत्ता का निरीक्षण करते हुए प्रमुख अरुण जायसवाल ने कहा कि हमारा यही उद्देश्य है कि विकास खंड में ईमानदारी व गुणवत्ता पूर्वक विकास कार्य कराया जाए। लोगों के घरों के पानी निकासी की समस्या न रहे। व्यापारियों ने ब्लाक प्रमुख का आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर किया।

इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष एडवोकेट योगेंद्र मिश्रा, क्षेत्र पंचायत सदस्य आनंद सिंह जयशंकर जायसवाल, शिवलाल जायसवाल, राकेश जायसवाल, संजय बरनवाल, पंचम चौहान, सहोदर जायसवाल, अजीत सिंह, रविकांत चौहान आदि उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*