जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ब्लॉक प्रमुख की पहल पर गाँवों में पहुँची पशु एम्बुलेंस, दर्जनों मवेशियों का हुआ इलाज

अजय सिंह ने कहा कि विकास खंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में एम्बुलेंस सेवा का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कर पशु पालकों तक इसका लाभ पहुंचाया जाय। बैठक के बाद उन्होंने पशु एम्बुलेंस कर्मियों को गावों में रोस्टर बनाकर पशु पलकों से मिले और पशु का समुचित ईलाज करें।
 

ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह की निगरानी में पशु एम्बुलेंस सेवा को मिली रफ्तार

गावों में घूम कर इलाज करने लगी पशु एम्बुलेंस सेवा

एमयूवी सेवा का लाभ उठाने के लिए 1962 पर करें कॉल

चंदौली जिले के धानापुर ब्लाक सभागार में पिछले शनिवार को पशु पालकों को जागरूक करने के लिए पशु एम्बुलेंस सेवा के प्रचार प्रसार को लेकर बैठक हुई। जिसमें ब्लाक प्रमुख अजय सिंह द्वारा विकास खण्ड में चलायी जा रही पशु एम्बुलेन्स की सेवा को लेकर चिकित्साधिकारी डा०आशीष, फर्मासिस्ट रितेश यादव, एवं पशु चिकित्साधिकारी धानापुर डा०आनन्द कुमार के साथ समीक्षा बैठक किया गया।

बैठक में बताया गया कि लगभग विगत 03 वर्षों से एम्बुलेन्स की सेवा क्षेत्र में उपलब्ध है,। बावजूद  व्यापक प्रचार-प्रसार न होने के कारण पशु-पालकों को चिकित्सा सेवा का लाभ नही मिल रहा है । पशु पालकों को बताया गया कि उक्त सेवा का लाभ टोल फ्री नं० (मोबाईल वेटेनरी यूनिट) एम यू वी 1962 पर डायल कर लिया जा सकता है। इसके लिए पशु-पालको को मात्र 2 रुपए, 5 रुपए और 10 रुपए सरकारी लेवी चार्ज के रूप में लिया जायेगा।

बैठक में पशु पालकों ने बताया कि हम लोगों को एम्बुलेन्स  कि कोई जानकारी नहीं थी पता मिलने पर पशु चिकित्सालयसे सम्पर्क किया गया तो एम्बुलेंस कर्मियों कि लापरवाही सामने आयी  जिसके लिए ब्लाक प्रमुख अजय सिंह द्वारा चेतावनी दी गई कि भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती जाती है तो उसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी।

अजय सिंह ने कहा कि विकास खंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में एम्बुलेंस सेवा का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कर पशु पालकों तक इसका लाभ पहुंचाया जाय। बैठक के बाद उन्होंने पशु एम्बुलेंस कर्मियों को गावों में रोस्टर बनाकर पशु पलकों से मिले और पशु का समुचित ईलाज करें।

इसी क्रम में कल दो गावों में जमुर्खा बहेरी पशु एम्बुलेंस पहुंचीऔर दर्जनों पशुओं का ईलाज किया और अवश्यकi जानकारी पशु पलकों को दी गयी । टीम में शामिल फार्मासिस्ट आशीष कुमार फार्मासिस्ट रितेश यादव चालक आदि शामिल रहें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*