जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सकलडीहा पीजी कॉलेज में रक्त जांच शिविर, राष्ट्रीय सेवा योजना के वालंटियर्स की हुयी जांच

 इस अवसर अधीक्षक डॉक्टर संजय यादव जी छात्र छात्राओं को विभिन्न रूपों के संबंध में प्रकाश डाला तथा यह बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपना रक्त समूह जाना ना परम आवश्यक होता है।
 

एनएसएस के तहत एक दिवसीय रक्त जांच शिविर

इस मौके पर रक्त जांच के बताए गए फायदे

 कई बच्चों ने पहली बार जाना अपना ब्लड ग्रुप 

चंदौली जिले के सकलडीहा पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा  एक दिवसीय रक्त जांच शिविर का उद्घाटन प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने किया। इस मौके पर अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर संजय यादव ने स्वास्थ्य केंद्र से जांच टीम के साथ सहयोगी डॉ देवेंद्र यादव, लैब टेक्नीशियन मनीष यादव, शिवेंद्र यादव  ने महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक छात्र छात्राओं की रक्त जांच की।

NSS Sakaldiha PG College

 इस अवसर अधीक्षक डॉक्टर संजय यादव जी छात्र छात्राओं को विभिन्न रूपों के संबंध में प्रकाश डाला तथा यह बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपना रक्त समूह जाना ना परम आवश्यक होता है। यदि कोई घटना दुर्घटना होती है तो चिकित्सकीय सुविधा प्रदान करने में सुविधा होती है तथा जांच के माध्यम से यह भी ज्ञात हो पाता है हकीकत किस संघातिक बीमारियों से ग्रसित है। साथ ही विशेष प्रकार के रक्त ग्रुप का भी पता चलता है, जो चिकित्सा सुविधा प्रदान करने में सहायता मिलती है।  

NSS Sakaldiha PG College

रक्त ही जांच से पता चलता है कि उन्हें किस प्रकार के पोषण एवं आहार की आवश्यकता है। व्यक्ति की तमाम बीमारियों का पता रक्त की जांच से ही चलता है। 

NSS Sakaldiha PG College

इस अवसर पर प्रोफेसर पीके सिंह, प्रोफेसर दयानिधि सिंह यादव, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र यादव, शिविर संयोजक कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभय कुमार वर्मा  उपस्थित रहे।  समस्त अतिथियों का कॉलेज की ओर से स्वागत किया गया।  धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिल कुमार तिवारी ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*