जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कठिन परिश्रम व लगन से ही बनता है अच्छा भविष्य, विदाई समारोह में चीफ गेस्ट ने दिए टिप्स

विद्यालय के निदेशक डा. अखिलेश अग्रहरी ने छात्र -छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप अपने हुनर से ख़ुद को ऐसे स्थापित करें कि जहाँ आप जायें दुनिया पलकें बिछाए दोनों हाथों को खोलकर आपका स्वागत करे।
 

विदाई समारोह में विद्यालय के बच्चे हुए भावुक

विदाई समारोह में रंगारंग कार्यक्रम

बृजनन्दनी कान्वेंट स्कूल के छात्र -छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा

चंदौली जिले के चहनिया स्थित बृजनन्दनी कान्वेंट स्कूल में ११वीं के छात्रों ने अपने सीनियर के सम्मान में एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के लिए एडीईयू 2024 फ़ेयरवेल पार्टी का रंगारंग कार्यक्रम आयोजन किया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरमैन बिरजू प्रसाद अग्रहरि व नन्दनी अग्रहरि ने मां सरस्वती व गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान ने मुख्य अतिथि चेयरमैन ने कहा कि समाज में ख़ुद को स्थापित करने के लिए हर इंसान को पूरी ईमानदारी एवं लगन से अपने कार्यों को सम्पादित करने की ज़रूरत है। कठिन परिश्रम से ही भविष्य बनते हैं।सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता। आपके लगन और मेहनत से ही इसे  पाना सम्भव है । आपकी सफलता ही समाज में कीर्तिमान स्थापित करने का कार्य करती है।

Brij nandani school

विद्यालय के निदेशक डा. अखिलेश अग्रहरी ने छात्र -छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप अपने हुनर से ख़ुद को ऐसे स्थापित करें कि जहाँ आप जायें दुनिया पलकें बिछाए दोनों हाथों को खोलकर आपका स्वागत करे। जो आप हासिल करते हैं वो सिर्फ़ आपका ही रिज़ल्ट नहीं होता, अपितु आपसे जुड़े उन सारे लोगों का होता है जिन्होंने आपको सवारने के लिए कार्य किया है। आपका उत्कृष्ट प्रदर्शन आपसे जुड़े हर इंसान को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान करेगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने विदाई में  सबके मन को मोहा तो वहीं दूसरी सभी लोग भावुक हो गये।बच्चों का विद्यालय के प्रति भाव, और विद्यालय से जाने का दर्द उनके उद्गार उद्बोधनों में दिख जा रहा था । मिस्टर फ़ेयरवेल निखिल प्रवीण और मिस फेयरवेल प्रियंका कुमारी, एवं मिस्टर प्रोडजी शिवांश यादव को मिला।
         ।
इस अवसर पर डॉ. आशुतोष त्रिपाठी, निदेशिका अमऋतआजंलई अग्रहरी,अनिल श्रीवास्तव,आलोक सिंह,सुजीत पाठक, कुंदन, विशाल, शिवशंकर, प्रियेश नायर, सलमा बेगम, रीना सिंह,मीरा पाल आदि लोग उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्या मिस दीपानीता चक्रवर्ती ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*