जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बृजनन्दनी ग्रुप ऑफ स्कूल में संस्कार एवं पुरस्कार वितरण समारोह

विद्यालय के प्रबन्धक बिरजू प्रसाद अग्रहरी व निदेशक डॉ. अखिलेश अग्रहरि ने आए हुए समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया ।
 
 

महापुरुषों के जीवन को आत्मसात करने की जरूरत

एडीजे ज्ञान प्रकाश शुक्ला ने बच्चों को किया संबोधित

एसडीएम सकलडीहा अनुपम मिश्रा भी रहे मौजूद

चंदौली जिले के चहनिया कस्बा स्थित बृजनन्दनी ग्रुप आफ स्कूल में बुधवार को वर्ष 2023-2024 संस्कार एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि चंदौली अपर न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि सकलडीहा उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने भगवान श्री गणेश के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कर विजेता व उपविजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र, मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

इस दौरान मुख्य अतिथि अपर न्यायाधीश ने कहा कि महापुरुषों को किसी जाति विशेष से जोड़ने की बजाय उनके व्यक्तित्व से सीखने व आत्मसात करने की जरूरत है। महापुरुष किसी जाति विशेष के लिए काम नहीं करते थे। बल्कि समाज को नई दिशा देने के लिए कार्य करते थे।
 वहीं मुख्य अतिथि अपर न्यायाधीश व विशिष्ट अतिथि सकलडीहा उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने बारहवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर छात्र -छात्राओं, शिक्षकों, अभिभावकों को मतदान करने के लिए शपथ दिलाया।  

Brijnandini Group of School

विद्यालय के प्रबन्धक बिरजू प्रसाद अग्रहरी व निदेशक डॉ. अखिलेश अग्रहरि ने आए हुए समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया ।
            
इस अवसर पर सचिव नन्दनी अग्रहरि, प्रिंसिपल दिपा चक्रवर्ती,बनबारी लाल पांडेय, बावुलाल यादव,अनिल श्रीवास्तव, सुजीत पाठक, अभिषेक यादव रितेश जायसवाल,रुद्र श्रीवास्तव,शिवानी, अनुष्का कुमारी,आयुषी यादव, अर्पिता यादव, धैर्य पांडेय, कृष्णा पांडेय, सहित सैकड़ों बच्चे अभिभावक मौजूद रहे। संचालन निदेशक डॉ. अखिलेश अग्रहरि व अध्यक्षता लोकनाथ महाविद्यालय के संस्थापक प्रबंधक धनंजय सिंह ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*