जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डायट के ट्रेनिंग से लापता रहने वाले बीईओ व एआरपी पर होगी कार्रवाई, नाराज हैं प्राचार्य ​​​​​​​

जिले में शैक्षिक प्रगति और निपुण लक्ष्य पूरा करने को लेकर बीते बृहस्पतिवार को डायट पर समीक्षा बैठक के दौरान बरहनी, नौगढ़ और नियामताबाद के बीईओ नदारद थे। इसके अलावा बगैर सूचना के 13 एआरपी भी अनुपस्थित थे।
 

डायट के प्राचार्य ने लिखा पत्र

बीईओ व एआरपी के खिलाफ बीएसए को लेना है एक्शन

समीक्षा बैठक के दौरान 3 बीईओ थे लापता

 

भलेहि सरकार तरह-तरह के शिक्षण प्रशिक्षण करवा कर शिक्षा विभाग के शिक्षकों व अफसरों को संवेदनशील बनाने के साथ-साथ काम के मूल्यांकन में दक्ष बनाने की कोशिश कर रही हो, लेकिन कई अधिकारी इसमें सहयोग करने के बजाय लापरवाही दिखा रहे हैं। इसीलिए डायट प्राचार्य लालजी यादव ने प्रशिक्षण से लपता रहने वाले कई बीईओ व एआरपी के खिलाफ बीएसए को एक्शन लेने के लिए कहा है। 

आपको बता दें कि जिले में शैक्षिक प्रगति और निपुण लक्ष्य पूरा करने को लेकर बीते बृहस्पतिवार को डायट पर समीक्षा बैठक के दौरान बरहनी, नौगढ़ और नियामताबाद के बीईओ नदारद थे। इसके अलावा बगैर सूचना के 13 एआरपी भी अनुपस्थित थे। डायट प्राचार्य लालजी यादव ने अनुपस्थित बीईओ व एआरपी के खिलाफ बीएसए को पत्र प्रेषित करने के साथ अनुपस्थित कर्मियों से एक सप्ताह में स्पष्टीकरण मांगा है।


आपको याद होगा कि राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश पर सकलडीहा स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के स्मार्ट कक्ष में बृहस्पतिवार को डायट प्राचार्य की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक बुलाई गई थी। इसमें नियामताबाद, बरहनी व नौगढ़ के खंड शिक्षा अधिकारी व विभिन्न विकास खंड के 13 एआरपी बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहे थे। बैठक में अधिकारियों के माध्यम से शैक्षिक प्रगति और निपुण लक्ष्य की जानकारी ली जानी थी। साथ ही शासन. प्रशासन की नीतियों व एजेंडे के अनुरूप संपादित गतिविधियों व कार्ययोजना पर चर्चा भी की जानी थी। 

bsa chandauli action

इसके बावजूद बैठक में बिना किसी पूर्व सूचना के ये लोग अनुपस्थित रहे। अधिकारियों व अकादमिक रिसोर्स पर्सन की अनुपस्थिति पर प्राचार्य ने नाराजगी जताते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर खंड शिक्षा अधिकारी एवं एवं एआरपी से एक सप्ताह के भीतर रिपोर्टमांगी है। डायट प्राचार्य ने बताया कि समीक्षा बैठक के दौरान अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। ऐसी लापरवाही से अच्छा संदेश नहीं जाता है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*