बिजली की सप्लाई बंद होते ही बंद हो जाता है BSNL Mobile का नेटवर्क
चंदौली के चहनिया इलाके में BSNL बदहाल
बिजली कटते ही मोबाइल बन जाता है खिलौना
टॉवर पर बैटरी बैकअप व जनरेटर भी बेकार
चंदौली जिले के चहनियां कस्बा में लगा भारत संचार निगम लिमिटेड का नेटवर्क बिजली कटते ही ध्वस्त हो जाता है । कभी कभी बिजली रहने पर भी नेटवर्क काम नहीं करता है। लोग दूसरे कम्पनी का सिम लेने पर मजबूर हो रहे हैं। बीएसएनएल के कर्मियों की लापरवाही से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
भारत सरकार द्वारा दूर संचार माध्यम को मजबूत बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है, किंतु चहनियां कस्बा में लगा भारत संचार निगम लिमिटेड का नेटवर्क हमेशा खराब रहता है। वैसे बिजली कटने पर तो ऐसे ही नेटवर्क गायब हो जाता है। जब भी फोन लगाओ तो वहां के लोगों का नंबर नॉट-रीचेबल बोलता है । इधर विगत कई दिनों से बिजली रहने पर भी कभी कभी नेटवर्क गायब रहता है।
बीएसएनएल सिम उपयोग करने वालो का मोबाइल शो पीस बनकर रह गया है । यहां बिद्युत उपकेंद्र, थाना आदि विभागों के ज्यादातर सरकारी नम्बर बीएसएनएल कम्पनी के हैं, जो किसी प्रकार का घटना होने पर जानकारी देने के लिए लोगों को झेलना पड़ता है। कस्बावासियों ने बीएसएनएल को दुरुस्त कराने की मांग की है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*