बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन मनाने की तैयारी, सकलडीहा विधानसभा अध्यक्ष ने की बैठक
चंदौली में लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू
मायावती का 68वां जन्मदिन मनाने पर चर्चा
जन्मदिन पर भव्य आयोजन करके संदेश देने की कोशिश
चंदौली जिले के सकलडीहा में आज विधानसभा अध्यक्ष सन्तोष भारती ने अपने विधानसभा में एक बैठक का आयोजन करके मायावती का जन्मदिन मनाने की तैयारी शुरू की। आज की बैठक अध्यक्षता बसपा जिलाध्यक्ष चंदौली घनश्याम प्रधान द्वारा की गई।
बैठक में मुख्य रूप से बसपा सुप्रीमो मायावती का 15 जनवरी को 68वां जन्मदिन मनाने के लिए होने वाली तैयारियों की चर्चा की गयी और कार्यक्रम को काफी गम्भीरता से आयोजित करने की बात रखी गई।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान ने कहा कि बहन मायावती जी के जन्मदिन को एक यादगार दिवस बनाया जायेगा। कुछ इस तरह का कार्यक्रम होना चाहिए, जिससे पूरे समाज में जनकल्याणकारी योजनाओं व मायावती सरकार के कार्यों का संदेश दिया जाय। बसपा ने समाज के सभी वर्गों का हित सोचकर कार्य किया था। आने वाले लोकसभा चुनाव में चंदौली से बसपा का ही सांसद संसद में जाना चाहिए।
विधानसभा अध्यक्ष सन्तोष भारती ने जन्मदिन को भव्य रूप से मनाने के साथ साथ बसपा पार्टी के मूल उद्देश्यों को भी बताया और लोकसभा चुनाव में बसपा पार्टी को चुनाव जीतने की जोरदार अपील की।
बैठक में बसपा जिला उपाध्यक्ष राजन खान, प्रेम सिंह, ओमप्रकाश राजभर, सन्दीप, राजेश, जगजीवन, राजनाथ, केशव, रवि प्रकाश, शैलेष, विमलेश, शैलेंद्र शील बहुत सारे कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*