14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती की तैयारी को लेकर बसपा कार्यकर्ताओं ने की बैठक

कमालपुर में कैंप कार्यालय पर आयोजित हुई बैठक
डॉ. अंबेडकर के विचारों को गांव-गांव तक पहुंचाने पर जोर
जिला मुख्यालय पर जयंती कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंचने की अपील
चंदौली जिले के कमालपुर में बहुजन समाज पार्टी की बैठक शुक्रवार को कमालपुर स्थित कैंप कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक की शुरुआत मुख्य अतिथि वाराणसी मंडल प्रभारी डॉ0 बिनोद कुमार ने पार्टी के संस्थापक मान्यवर काशीराम व डॉ0 भीम राव अंबेडकर के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इसमें संगठन की मजबूती बनाने व आगामी 14 अप्रैल को जिला मुख्यालय पर अम्बेडकर जयंती मनाने पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया किया। वही कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों को गांव गांव पहुंचाने का निर्देश दिया गया।

वाराणसी मंडल प्रभारी डॉ0 बिनोद कुमार ने कहा कि आगामी 14 अप्रैल को जिला मुख्यालय पर अम्बेडकर जयंती को धूमधाम से मनाया जा रहा है। जयंती कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को एकजुट होकर जिला मुख्यालय पर पहुंचने की जरूरत है। पार्टी हमेशा दबे कुचले समाज के लोगों को उत्थान करने का काम करता है। संगठन को मजबूती देने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर अपनी ताकत दिखाना होगा। कार्यकर्ताओं के बल पर ही बड़ी बड़ी लड़ाइयां लड़ी जाती है। कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ के हड्डी होते है। आप सभी को एकजुट होकर अपनी ताकत का एहसास विपक्षी को कराना होगा। आज सभी पार्टियों की नजर हमारे वोटो पर पड़ी हुई है। बसपा आज मजबूती से आगामी चुनाव लड़ने जा रहा है। इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को ईमानदारी पूर्वक संगठन के हित में कार्य करना होगा।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान, जिला सचिव राजेश कुमार, विधानसभा प्रभारी राकेश शर्मा, मनोज उपाध्याय, मुरलीधर राम, रमेश धनवारी, अनिल कुमार, रामकेवल अवस्थी, उमापति, बाबूलाल, उमाकांत, फरीद अली, संजय प्रधान, अचैवर बिंद आदि रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*