जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सकलडीहा ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत की बैठक में करोड़ों की योजना पर लगी मुहर

ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह ने कहा कि सदन की पहली प्राथमिकता गांवों के चहुमुखी विकास को लेकर रही। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा अनुरूप विकास कार्यों को गति दी जाएगी।
 

 प्रमुख अवधेश सिंह की निगरानी में मीटिंग

इन प्रस्तावों पर लगी है मुहर

जानिए कितने का बजट किया गया पास 


चंदौली के सकलडीहा ब्लॉक में मंगलवार को क्षेत्र पंचायत प्रमुख अवधेश सिंह की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत ‌की बैठक बुलाकर आगामी वित्तीय वर्ष में कराए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा तय करते हुए करोड़ों का बजट पास किया गया, जिसमें मनरेगा सहित विभिन्न कार्यों के एजेंडे पर काम किए जाने की रुपरेखा पेश करते हुए  क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों ने अपने-अपने विचार रखे।

इस मौके पर ब्लॉक के प्रमुख अवधेश सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत का मनरेगा लेबर बजट 12 करोड़, क्षेत्र पंचायत मनरेगा लेबर बजट 9 करोड़, गांवों के 499 कार्यों को मनरेगा से कराने, क्षेत्र पंचायत मनरेगा से 50 कार्य का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वहीं क्षेत्र पंचायत से 2.5 करोड़ के कार्यों को केंद्रीय व राज्य वित्त से कराए जाने का प्रस्ताव सदन में पास किया गया है।

प्रमुख ने कहा कि बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पंचम वित्त एवं केंद्रीय वित्त आयोग, स्वच्छ भारत मिशन, गौवंश आश्रय स्थल सहित अन्य कार्यों पर चर्चा कर पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों की सहमति ली।

ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह ने कहा कि सदन की पहली प्राथमिकता गांवों के चहुमुखी विकास को लेकर रही। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा अनुरूप विकास कार्यों को गति दी जाएगी। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से हर जरूरतमंद को लाभान्वित किया जाएगा। ताकि आने वाले समय में कोई भी गांव विकास से अछूता न रहे।

बैठक में लेखाकर विजय शंकर अकेला, एडीओ पंचायत रणजीत सिंह, मोनू सिंह, अमित सिंह, टुनटुन सिंह, सोनू सिंह, नवनीत सिंह सहित बीडीसी सदस्य, ग्राम प्रधान, एडीओ पंचायत, तकनीकी सहायक और रोजगार सेवक मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*