प्राथमिक विद्यालय का पुराना भवन गिरा. छुट्टी होने से बची बच्चों की जान
सालों पहले ऑनलाइन शिकायत करके दी गयी जानकारी
एकाएक भरभरा कर गिर पड़ा जर्जर भवन
बच्चों की छुट्टी हो जाने के कारण बड़ी घटना होने से बची
चंदौली जिले के चहनियां क्षेत्र के पट्टी गांव के प्राथमिक विद्यालय का बरसों पुराना जर्जर पड़ा भवन सोमवार को छुट्टी होने के बाद एकाएक भरभरा कर गिर पड़ा । जबकि भवन का अन्य हिस्सा भी जर्जर है । संजोग रहा कि बच्चों की छुट्टी हो गई थी जिसे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
आपको बता दें कि पट्टी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय का पुराना भवन कई सालों से जर्जर हो गया था। जिसे अभी तक गिराया नहीं गया था। पास में बने नए भवन में बच्चों को पढ़ाया जाता है। जर्जर भवन के पास हैंडपंप लगा है, जिस पर बराबर बच्चे जाकर पानी पिया करते हैं। लेकिन सोमवार को बच्चों की छुट्टी होने के बाद बच्चे घर चले गये । अध्यापक लोग विद्यालय पर ही थे। एकाएक जर्जर भवन भरभरा कर गिर पड़ा । संयोग अच्छा रहा कि बच्चों की छुट्टी हो गई थी। जिसके कारण कोई बड़ा हादसा नही हुआ। वही विद्यालय के जर्जर भवन का अन्य हिस्सा भी जर्जर है ।
प्रधानाध्यापक बृजेश कुमार मौर्य ने बताया कि जर्जर भवन को गिराने के लिए सालों पहले ऑनलाइन भी कर चुका हूं एवं अधिकारीयों को अवगत करा चुका हूं । लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। जल्द से जल्द विभाग द्वारा इसपर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले समय में कुछ हो सकता है ।
School Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*







