जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एक बार फिर से नहर टूटी, सैकड़ों बीघे खेत जलमग्न

ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी यही नहर टूटी थी, जिसे बांधा गया था। उसी में पानी लगातार रिस रहा था। वहां पानी रिसते-रिसते हुए पानी के दबाव से नहर का डिवाइडर टूट गया, जिससे बहेरी व जमुर्खा गांव के दर्जनों किसानों की धान की नर्सरी डूब गयी।
 

दो गांवों के किसानों की धान की नर्सरी भी डूबी

पानी का बहाव तेज होने से नुकसान

मशक्कत के बाद हुयी नहर की मरम्मत

चंदौली जिले की भूपौली लिफ्ट कैनाल से निकली मुख्य नहर का डिवाईडर टूट जाने से किसानों के खेतों में पड़ी धान की नर्सरी सहित कई फसलें बर्बाद हो गयी हैं। सैकड़ों बीघे खेत जलमग्न होता दिखायी दे रहा है। इसके किसानों की नर्सरी व साग-सब्जी की फसल बर्बाद हुयी है।

 बता दें कि बीती रात को जमुर्खा गांव के पास उत्तर दिशा की नहर की पटरी टूट गयी। ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी यही नहर टूटी थी, जिसे बांधा गया था। उसी में पानी लगातार रिस रहा था। वहां पानी रिसते-रिसते हुए पानी के दबाव से नहर का डिवाइडर टूट गया, जिससे बहेरी व जमुर्खा गांव के दर्जनों किसानों की धान की नर्सरी डूब गयी।

गांव के ग्रामीण रबिन्द्र प्रताप सिंह ने बुद्धवार को सुबह अधिशासी अभियन्ता मुकेश कुमार को फोन से सूचना दी। इसके करीब तीन घण्टे बाद सिंचाई विभाग के बेलदारों व मजदूरों ने मिलकर किसी तरह नहर के डिवाइडर को बांधा। लेकिन पानी के दबाव के कारण सभी को काफी मशक्कत करनी पड़ी। जब कि नहर में पानी का दबाव कम करने के लिए आवाजापुर फाटक बंद करना पड़ा था। फिर भी पानी नहर में कम होने में कई घण्टों लग गए। करीब चार घण्टों के अथक प्रयास से नहर का डिवाइडर बांधा गया, तब जाकर सुचारू रूप से नहर में पानी छोड़ा जा सका।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*