कार और पिकअप की टक्कर, कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त, बाल बाल बचे सारे लोग

चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के कस्बा के कमालपुर मार्ग पर शराब की दुकान के समीप कार और पिकअप में टक्कर हो गई। टक्कर में कार चालक को मामूली चोट लगी है और कोई भी हताहत नहीं हुआ। सभी लोग बाल-बाल बच गए।
आपको बता दें कि सकलडीहा कस्बा के कमालपुर रोड पर शराब की दुकान के समीप पिकअप की कार से टक्कर हो गई, जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में कार चालक मामूली रूप से घायल हो गया। रोशन उपाध्याय मऊ से चलकर अपने घर मुगलसराय कार से जा रहे थे कि सकलडीहा की तरफ से आ रही छड़ लदी पिकप ने उसमें टक्कर मार दिया। दोनों गाड़ियों के बीच टक्कर इतनी तगड़ी थी कि कार उल्टी दिशा में घूम गई और दाहिने साइड का चक्का सहित उसकी बॉडी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
चालक गाड़ी चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस को मौजूद लोगों ने सूचना दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*