जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बृजनंदनी के छात्रों ने लहराया अपना परिचम, सभी बच्चों ने मारी बाजी

इस मौके पर बृजनंदनी समूह के निदेशक डॉ. अखिलेश अग्रहरी ने बच्चों और शिक्षकों को मिष्ठान खिलाते खिलाकर बधाई देते हुए कहा कि इनकी मेहनत से विद्यालय को गौरवान्वित होने का मौका मिला है।
 

बृजनन्दनी कान्वेंट स्कूल में टॉप करने वाले बच्चों का जलवा

बच्चों को मिष्ठान खिलाकर मनायी गयी खुशी

निदेशक बोले- शत प्रतिशत आया है रिजल्ट्स

चंदौली जिले के चहनिया इलाके के बृजनंदनी कांवेंट स्कूल में सीबीएसई के 12वीं एवम् 10वीं का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। 10वीं में दीपेश कुमार गुप्ता 96 प्रतिशत पाकर पहला स्थान पाया एवम् 12वीं में अर्पिता दुबे 95 प्रतिशत पाकर बृजनंदनी विद्यालय समूह के टॉपर रहीं।

                
वहीं 12वीं में राजन कुमार 93 प्रतिशत, संजना यादव 91.6 प्रतिशत, जिया कुमारी 91 प्रतिशत, नंदनी यादव 91 प्रतिशत, अमित डोकानिया 91 प्रतिशत, नेहा कुमारी 90 प्रतिशत  एवं 10वीं में सृष्टि 95 प्रतिशत, नैंसी अग्रहरी 93 प्रतिशत, विकास 92 प्रतिशत, प्रियांशी 91 प्रतिशत, प्रगति यादव 91 प्रतिशत  लाकर विद्यालय का नाम रोशन की हैं।  

 Brijnandini School Chandauli

टॉपर अर्पिता दुबे ने कहा कि वो आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती है। उसने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय परिवार को दिया। कहा कि शिक्षकों ने परीक्षा के लिए जिस प्रकार से तैयारी करवाई उसी का परिणाम है कि मैं बोर्ड परीक्षा और जेईई में सफल हो पाई।

 Brijnandini School Chandauli

राजन कुमार ने भी अपना लक्ष्य सिविल सेवा को बताया और अपने सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों को दिया। इस मौके पर बृजनंदनी समूह के निदेशक डॉ. अखिलेश अग्रहरी ने बच्चों और शिक्षकों को मिष्ठान खिलाते खिलाकर बधाई देते हुए कहा कि इनकी मेहनत से विद्यालय को गौरवान्वित होने का मौका मिला है। विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। 80% से ऊपर मार्क्स पाने वाले बच्चों की संख्या अधिक रही। इस मौके विद्यालय प्रशासन के लोग एवम् बच्चे काफी प्रसन्न दिखाई दिए।
           
 इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ. आशुतोष त्रिपाठी, प्रधानाचार्या दीपानिता चक्रवर्ती, प्रधानाचार्य डॉ.  एनपी सिंह, आलोक सिंह, वाचस्पति, प्रियेश नायर, अनिल, कुंदन सिंह, सतेंद्र यादव और टॉपर्स के अभिभावक भी मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*