जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एसपी के निर्देश पर हर चौराहे पर लगाया जा रहा है सीसी कैमरा, देखिए कैसे चल रहा है काम

सीसी कैमरा से ऑनलाइन जिले के पुलिस अधिकारी से लेकर डीजी कार्यालय व प्रदेश कार्यालय तक अपराध और अपराधियों व यातायात व्यवस्था पर नजर रहेगी।
 

सकलडीहा में चौराहे पर लग रहा है कैमरा

कैद होगी हर एक गतिविधियां

अपराधियों पर कसी जा सकेगी नकेल

चंदौली जिले के सकलडीहा क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर हर चौराहा और तिराहा पर सीसी कैमरा लगवाने की कवायद तेज कर दी गई है।

आपको बता दें कि सीसी कैमरा लगने से अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के साथ यातायात व्यवस्था पर भी निगरानी रखी जायेगा। इस क्रम में रविवार को सकलडीहा, धानापुर और चहनिया, चंदौली के चौराहों पर सीसी कैमरा पुलिस कर्मियों की ओर से लगाया गया है। पुलिस की कवायद से अपराध करने वालों और फर्राटा भर रहे ओवर लोड वाहन स्वामियों में खलबली मची है।

बताया जा रहा है कि पुलिस प्रशासन की ओर से आगामी दिनों त्योहारों को देखते हुए हर चौराहों पर सीसी कैमरा लगवाने की कवायद शुरू कर दिया गया है। सीसी कैमरा से ऑनलाइन जिले के पुलिस अधिकारी से लेकर डीजी कार्यालय व प्रदेश कार्यालय तक अपराध और अपराधियों व यातायात व्यवस्था पर नजर रहेगी। इसके लिये पुलिस लाइन में स्पेशल कक्ष भी बनाया गया है। जो पल पल की जिले भर के चौराहों की हर गतिविधियों पर नजर रखेंगी। इसके लगने से कोई भी अपराधी बच नही सकता है। लोगों को यातायात व्यवस्था के तहत जाम से निजात मिलेगा। सौ से दो सौ मीटर तक होगी निगरानी हर चौराहों पर पुलिस प्रशासन की ओर से सीसी कैमरा लगाने की कवायत शुरू कर दिया गया है। इसके माध्यम से चौराहों पर लगने वाली जाम और भीड़ भाड़ इलाकों पर पैनी नजर रखा जायेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*