जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

CDO कर रहे हैं ब्लॉकों का दौरा, सदर व चहनिया ब्लॉक में सभी को दिए टिप्स

मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि पंचायत भवन में मनरेगा, ग्रामीण आवास योजना, पंचायत डिजिटलकरण, स्वच्छ भारत मिशन जैसी प्रमुख योजनाओं से संबंधित सूचनाएं स्पष्ट रूप से प्रदर्शित की जाएं।
 

  मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साईं ने किया दौरा

चहनिया एवं सदर ब्लॉक के दौरे में मिली कई कमियां

पंचायत भवन को जनसुविधा केंद्र के रूप में विकसित करने के निर्देश

चंदौली जिले में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) आर. जगत साईं ने मंगलवार को चहनिया एवं सदर विकास खंड के विभिन्न स्थलों का दौरा कर विकास योजनाओं की प्रभावी क्रियान्वयन हेतु स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कैलावर ग्राम पंचायत भवन का निरीक्षण करते हुए वहाँ की भौतिक स्थिति, उपलब्ध संसाधनों तथा वर्तमान गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की।

CDO Chandauli Inspection

बताते चलें कि निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने ग्राम प्रधान एवं सचिव से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर पंचायत भवन को जनसुविधा केंद्र के रूप में विकसित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंचायत भवन को स्वच्छ, सुव्यवस्थित और पूरी तरह क्रियाशील रखा जाए, जिससे यह आमजन की समस्याओं के समाधान का प्रभावी माध्यम बन सके।

मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि पंचायत भवन में मनरेगा, ग्रामीण आवास योजना, पंचायत डिजिटलकरण, स्वच्छ भारत मिशन जैसी प्रमुख योजनाओं से संबंधित सूचनाएं स्पष्ट रूप से प्रदर्शित की जाएं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जन सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए पंचायत भवन को जनसंवाद और समाधान का केंद्र बनाया जाना चाहिए।

CDO Chandauli Inspection

सीडीओ आर. जगत साईं ने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों की वास्तविक तस्वीर ज़मीनी स्तर पर दिखनी चाहिए, न कि केवल फाइलों तक सीमित रहे। उन्होंने स्थानीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कार्य योजनाएं तैयार करने और उन्हें प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए।

CDO Chandauli Inspection

निरीक्षण के दौरान डीसी मनरेगा आर. के. चतुर्वेदी, संबंधित खंड विकास अधिकारी, तकनीकी सहायक, पंचायत सचिव सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*