चहनियां चौराहा से बलुआ मार्ग पूर्ण रूप से बन्द, निर्माण कार्य से बढ़ी जनता की परेशानी
हाईवे निर्माण कार्य बना लोगों की मुसीबत का कारण
रातोंरात बंद हुआ बलुआ मार्ग
रविवार को भी पूर्ण रूप से ठप रहा बलुआ मार्ग
लोगों को करना पड़ रहा लंबा सफ़र
चंदौली जिले के चहनियां चन्दौली हाइवे निर्माण में चहनियां कस्बा में चौराहे पर नाली निर्माण के कारण शनिवार की देर रात से बलुआ मार्ग पूर्ण रूप से बन्द हो गया। रविवार को भी लोगो को परेशानी उठानी पड़ी। लोगो को घूमकर दूसरे मार्ग से बलुआ मार्ग पर जाना पड़ा ।
आपको बता दें कि चन्दौली से चहनियां तीरगांवा तक हाइवे का निर्माण कार्य चल रहा है। चहनियां कस्बा में विगत एक माह पहले चौराहे पर बलुआ और धानापुर मार्ग पर नाली निर्माण के लिए गढ्ढा खोदा गया था । जो निर्माण कार्य सुस्ती के कारण आये दिन जाम लग रहा था।
बताते चलें कि शनिवार की देर रात को बलुआ मार्ग पर आधे गढ्ढे को भी खोद दिया। जिसमे सीवर का मोटा पाइप डाला जा रहा है। जिसके चलते बलुआ मार्ग पूर्ण रूप से बन्द हो गया। रविवार को भी मार्ग बंद रहा।
लोगो को बलुआ मार्ग पर जाने के लिए या तो रानेपुर खण्डवारी मार्ग से सराय होते हुए ढाई किलोमीटर घुमकर जाना पड़ा या फिर लक्ष्मणगढ़ होते हुए राधे के मड़ई होकर सराय मार्ग से दो किलोमीटर घूमकर जाना पड़ा। यदि कार्य जल्द पूर्ण नही हुआ तो कई दिनों तक लोगो को परेशान होना पड़ेगा ।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






