जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा, चिकित्साधिकारी ने कसी ANM की नकेल

बैठक में सभी उपस्थित एएनएम को जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ बंदन योजना, आयुष्मान गोल्डन कार्ड, महिला व पुरुष नसबंदी आदि की उपलब्धि लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत अर्जित करने हेतु विशेष प्रयास करने को निर्देशित किया।
 

बैठक में ANM को कड़ी चेतावनी

सभी को लक्ष्य पूरा करने का दिया निर्देश

लापरवाह लोगों पर होगी कार्रवाई

चंदौली जिले के चहनियां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सभी एएनएम के साथ प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रितेश कुमार ने बैठक कर सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं  की उपलब्धियों के बारे मे बैठक कर समीक्षा की। साथ ही सभी एएनएम को कार्य सुचारू रूप से करने का कड़ी निर्देश दिया ।

           MOIC Meeting
 शासन के निर्देश पर चलायी जा रही योजनाओं को लेकर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रितेश कुमार के द्वारा सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं की उपलब्धियों की समीक्षा शुक्रवार की दोपहर को किया गया। बैठक में सभी उपस्थित एएनएम को जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ बंदन योजना, आयुष्मान गोल्डन कार्ड, महिला व पुरुष नसबंदी आदि की उपलब्धि लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत अर्जित करने हेतु विशेष प्रयास करने को निर्देशित किया। जिन एएनएम की उपलब्धि कम थी, उन्हें कड़ी चेतावनी के साथ कार्य मे सुधार का निर्देश दिया।

MOIC Meeting

 बैठक में प्रभारी चिकित्साधिकारी ने विकसित भारत संकल्पयात्मक संचालन के दौरान स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आयोजित किये जाने वाले गतिविधियों से अवगत कराया गया। इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रितेश कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के साथ ही योजनाओं को लाभ भी लोगों को मिलना चाहिए। जिसकी रिपोर्ट प्रतिदिन किन किन गांवों में व कितने लोग इन योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं उसकी एक रिपोर्ट दिया जाये। इन योजनाओं में कुछ एएनएम कार्य में ढिलाई बरत रही हैं, ठीक नहीं है। लक्ष्य के सापेक्ष जल्द पूर्ण कर रिपॉर्ट प्रेषित करें। कार्यों में ढिलाई बरतने वाले कर्मियों को बख्शा नहीं जायेगा।

बैठक में एचईओ राकेश प्रताप सिंह, एआरओ अशोक श्रीवास्तव, बीपीएम रोशन आरा, बीसीपीएम जयप्रकाश सिंह, फार्मासिस्ट मुकेश सिंह, अजय परमार, अर्चना मोदनवाल आदि कर्मी उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*