धानापुर में चकबंदी के नाम पर हो रही हेराफेरी, किसान अली अहमद की जमीन पर फर्जीवाड़ा

चंदौली जिले के धानापुर में भू-माफिया एक्टिव
चकबंदी प्रक्रिया में फर्जीवाड़े का एक और मामला
जानिए क्यों परेशान हैं धानापुर गांव के किसान अली
चंदौली जिले के धानापुर में चकबंदी प्रक्रिया में फर्जीवाड़े का एक और मामला सामने आया है। धानापुर क्षेत्र के किसान अली अहमद ने आरोप लगाया है कि भूमाफियाओं ने मिलीभगत कर उनकी जमीन पर कब्जा जमाने के लिए रिकॉर्ड में गड़बड़ी की है। मामला तब उजागर हुआ जब उनकी जमीन पर किसी अरविंद मिश्रा का नाम फर्जी तरीके से दर्ज पाया गया। पूछताछ पर अरविंद मिश्रा ने भी इससे अनभिज्ञता जताई।

फर्जी हस्ताक्षर से कास्तकारों की संख्या में हेराफेरी
किसान अली अहमद ने बताया कि चकबंदी के अंतिम बंदोबस्त के दौरान भूमाफियाओं ने दूसरे लोगों के नाम फर्जी हस्ताक्षर कराकर कास्तकारों की संख्या में हेराफेरी की और बाद में जमीन की मलीयत लगाकर वही लोग अन्य प्रमुख स्थानों जैसे सड़क किनारे की भूमि में प्रविष्ट हो गए।

1.78 एकड़ भूमि में से 1.06 एकड़ की हेराफेरी
किसान के अनुसार उनके नाम दर्ज 1268 चक नंबर की 1.78 एकड़ भूमि में से 1.06 एकड़ भूमि काटकर छोटे-छोटे चक बनाकर अन्य लोगों के नाम चढ़ा दिए गए। जब इसकी जानकारी अली अहमद को हुई तो उन्होंने विधिक सहायता ली और अब वह चकबंदी कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर हैं।
50 से अधिक मामलों का आरोप, कार्रवाई न होने से नाराजगी
यह मामला कोई एकमात्र नहीं है। किसान संगठनों का दावा है कि धानापुर क्षेत्र में अब तक ऐसे 50 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जिनको लेकर कई बार धरना-प्रदर्शन और उच्च अधिकारियों को शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। इससे क्षेत्र के किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
जांच और कार्रवाई की मांग
किसान अली अहमद ने उच्चाधिकारियों से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की बात कही है, ताकि भविष्य में किसी भी किसान की जमीन भूमाफियाओं से सुरक्षित रह सके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*