जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पेयजल की किल्लत से परेशान लोगों ने किया चक्का जाम, मौके पर पहुंची पुलिस

कमालपुर कस्बा में पेयजल हेतु जल निगम की टंकी बनी है।  पेयजल आपूर्ति हेतु दो मोटरों में से एक जल निगम टंकी के पास दूसरी जमुर्खा गाँव के पास लगायी गयी है, जो एक हफ्ते से जल गयी है। 
 

कमालपुर में पेयजल की समस्या से लोग परेशान

वर्तमान सरकार व जिला प्रशासन उदासीन

जल निगम अधिकारियों की चल रही है मनमानी 

चंदौली जिले के कमालपुर कस्बे में जल निगम के अधिकारियों की उदासीनता से खिन्न होकर कस्बा कमालपुर के व्यापारियों ने गुरुवार की सुबह कस्बा कमालपुर तिराहे पर रोड जाम कर नारेबाजी की। 

मामला ये है कि कमालपुर कस्बा में पेयजल हेतु जल निगम की टंकी बनी है।  पेयजल आपूर्ति हेतु दो मोटरों में से एक जल निगम टंकी के पास दूसरी जमुर्खा गाँव के पास लगायी गयी है, जो एक हफ्ते से जल गयी है। इससे कस्बा सहित अगल - बगल के गाँवों में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से ठप पड़ गयी है।

Drinking Water Crisis
जिसकी सूचना दोनों व्यापार मंडल अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता, सुदामा जायसवाल वर्तमान ग्राम प्रधान ने जल निगम के उच्चाधिकारियों सहित सरकार के जन प्रतिनिधियों को दी। 

बताया जा रहा है कि समस्या को लेकर खबरें भी समाचार पत्रों में भी प्रकाशित हुयीं लेकिन इसके बावजूद भी संबंधित अधिकारियों द्वारा कोई संतोषजनक पहल नहीं किया गया। पेयजल संकट से जूझ रहे कस्बे के व्यापारी सहित अन्य लोगों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष कमालपुर शंकर प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में गुरुवार को विवश होकर रोड जाम कर दिया।

 

मौके पर नाराज लोग जल निगम के सक्षम अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे. मौके पर धीना थानाध्यक्ष अमित कुमार मय फ़ोर्स शांति व्यवस्था के लिए पहुंच चुके हैं और सबको मनाने की कोशिश की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*