जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जनचौपाल में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का दी गया जानकारी, जारी है चलो चंदौली की ग्राम चौपाल

चंदौली जिले के चलो चन्दौली ग्राम चौपाल के तहत शुक्रवार को खोनपुर ग्राम सभा के जूनियर हाई स्कूल परिसर में जनचौपाल का कार्यक्रम आयोजित किया गया,
 

 ग्राम सभा खोनपुर के जूनियर हाई स्कूल परिसर में ग्राम चौपाल

स्टाल में जानकारी प्राप्त करते दिखे लोग

बच्चों को कराया गया अन्नपराशन

महिलाओं की गयी गोद भराई 

चंदौली जिले के चलो चन्दौली ग्राम चौपाल के तहत शुक्रवार को खोनपुर ग्राम सभा के जूनियर हाई स्कूल परिसर में जनचौपाल का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें  मुख्य अतिथि मुख्य डीसी मनरेगा अधिकारी रविन्द्र कुमार चतुर्वेदी ने सर्व प्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बच्चों को अन्ना प्राशन व महिलाओं का गोंद भराई किया।

 चौपाल में  मेडिकल, जल जीवन मिशन, समाज कल्याण विभाग, आंगनवाड़ी, कृषि शिक्षा,आयुर्वेद, उज्ज्वला गैस, पशु पालन, राष्ट्रीय आजीविका मिशन द्वारा स्टाल लगाया गया था, जो ग्रामीण सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दे रहे थे। 

Chalo Chandauli Jan chaupal

साथ ही मुख्य अतिथि ने खेल मैदान का का उद्घाटन किया। इस दौरान डीसी मनरेगा अधिकारी ने कहा कि चलो चंदौली- ग्राम चौपाल के तहत गांवों में जनचौपाल लगाकर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लोगों को लाभ लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है। साथ ही उनके समस्यायों का समाधान किया जा रहा है।

सरकार की योजनाओं को जनचौपाल के माध्यम से लोग इसका लाभ लें, यही कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। चौपाल में मौजूद ग्रामीणों व महिलाओं कि जो भी समस्या है, यहां मौजूद सभी विभागों के लोग रजिस्टर में दर्ज कर उनकी समस्याओं का निस्तारण तत्काल करने कि कोशिश करें। वहीं परिसर में बच्चों को फुटबॉल, बालिबाल,खो खो, कबड्डी, क्रिकेट आदि उनके शारीरिक विकास को लेकर  खेल के मैदान का उद्घाटन किया गया है।

Chalo Chandauli Jan chaupal
             
चौपाल में ग्राम पशु चिकित्सा अधिकारी डा० मनोज कुमार, सीडीपीओ मीना गुप्ता,डॉ0 अनुराग यादव, सप्लाई इंस्पेक्टर अमित द्विवेदी ग्राम पंचायत अधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार, ग्राम प्रधान जयराम शास्त्री, जशवंत मोर्या, रामअवतार चौहान,बनबारी पांडेय,रवि प्रकाश सिंह , संतोष मिश्रा,रवि कुमार, मनोज यादव सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*