त्यौहार की सफाई पड़ा भारी, बिजली की करंट से युवक की दर्दनाक मौत
ननिहाल में कर रहा था सफाई का काम
डेढ़गवा गांव में चंचल कुमार की मौत
सैयदराजा थाना के नदरा गांव का था निवासी
चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के ननिहाल में आए डेढ़गवा गांव में 28 वर्षीय चंचल कुमार की घर की सफाई करने के दौरान बिजली की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। करंट लगने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया था, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवक के मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
आपको बता दें कि सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के डेढ़गावा गांव में ननिहाल में आए युवक चंचल कुमार की मंगलवार को सफाई करने के दौरान घर में बिजली की करंट की चपेट में आने से अचेत हो गया था, तत्काल परिजनों द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकलडीहा लाया गया, जहां डॉक्टर ने जिला हॉस्पिटल चंदौली के लिए रेफर कर दिया।
इसके बाद चंचल के जिला अस्पताल में पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने चेक किया तो चंचल कुमार की मौत हो चुकी थी। मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मत गया। मृतक चंचल कुमार पुत्र प्यारेलाल सैयदराजा थाना के नदरा गांव का निवासी था। वह अपने ननिहाल डेढ़गावा गांव में आया हुआ था। इस दौरान दीपावली के त्यौहार को मनाने के लिए घर की साफ सफाई करने के दौरान बिजली की करंट की चपेट में आने से घटना घटी है।
इस संबंध में सकलडीहा थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि डेढ़गावा गांव में घर की सफाई करते समय बिजली की करंट के चपेट में आने से चंचल कुमार नामक युवक की मौत हो गई है। पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*