जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रोमांचक मुकाबले में तिरगावां ने बलिया की टीम को हराकर फाइनल में किया प्रवेश

इसके पूर्व मुख्य अतिथि हरिओम हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर चंदौली के निदेशक डॉ. विवेक सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता की शुरुआत की।
 

शहीद चंदन राय स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता

सेमीफाइनल मैच रहा दिलचस्प

चंदौली जिले के चहनियां में  बाबा कीनाराम खेल मैदान मारूफपुर पर चल रहे शहीद चंदन राय स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को दूसरा सेमीफाइनल तिरगावा और बलिया की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें पहले खेलते हुए बलिया की टीम ने 17 ओवर में 107 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए तिरगावा की टीम ने 5 विकेट खोकर शानदार 117 रन बनाकर मैच को जीतकर फाइनल में जगह बनाई । आज के मैच के मैन ऑफ द मैच महरूम बने।

   इसके पूर्व मुख्य अतिथि हरिओम हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर चंदौली के निदेशक डॉ. विवेक सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता की शुरुआत की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत सी प्रतिभाएं छिपी हैं, जिन्हें प्लेटफार्म मिले तो वे बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं। विशिष्ट अतिथि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री शकील अहमद राजू ने कहा कि किसी भी खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। खेल से शारीरिक और मानसिक विकास दोनों होता है। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी कमरुजमा ने कहा कि मेरे क्षेत्र के बच्चे खेल में आगे जाएं तो मुझे दिली खुशी होगी। इसके लिए मुझे जो भी सहयोग करना होगा करूंगा। प्रतियोगिता का संचालन अनिल प्रवक्ता ने और धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष जनाब शौकत अली ने किया।

    इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य संदीप सिंह फौजी, प्रधानपति मारूफपुर श्रवण यादव, ग्राम प्रधान शेतपुर सरैया बनफल यादव, शिक्षक वीरेंद्र यादव, डॉ. राजेश निषाद, सर्वेश कन्हैया, गुड्डू यादव, अनिल मास्टर, अजय यादव, बुल्लू यादव, सचिन यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*