चंदौली हाईवे पर 108 एंबुलेंस बनी देवदूत, समय पर इलाज मिलने से बुजुर्ग की जान बची
सड़क किनारे पड़े मरीज को 108 एंबुलेंस ने बचाया
हाईवे पर बिगड़ गई थी हालत
ईएमटी की सूझबूझ से बची 70 वर्षीय चंद्रिका की जान
चंदौली जनपद के सकलडीहा रोड पर हाईवे के किनारे पड़े एक मरीज की जान 108 एंबुलेंस सेवा के कर्मचारियों की तत्परता और सूझबूझ के कारण बच गई। धानापुर से चंदौली जिला जा रहे 70 वर्षीय चंद्रिका की बाइक यात्रा के दौरान अचानक रास्ते में हालत खराब हो गई थी।
मरीज के परिजन (पुत्र) ने समझदारी दिखाते हुए तुरंत 108 नंबर पर कॉल करके एंबुलेंस बुलाई। मरीज की खबर मिलते ही 108 एंबुलेंस (यूपी 32FG0866) समय पर मौके पर पहुंची।
एंबुलेंस सेवा के ईएमटी (EMT) सदन लाल और पायलट विद्याशंकर ने मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की। ईएमटी सदन लाल ने सूझबूझ से काम लेते हुए घायल मरीज को प्राथमिक उपचार (First Aid) दिया। प्राथमिक उपचार के बाद, मरीज को तुरंत चंदौली के जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
समय पर मिले उपचार के कारण मरीज की जान बच गई। मरीज चंद्रिका को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने और उनकी जान बचाने के लिए उनके परिजनों ने एंबुलेंस स्टाफ का धन्यवाद किया। ईएमटी और पायलट की यह त्वरित कार्रवाई दर्शाती है कि 108 एंबुलेंस सेवा संकट के समय कैसे जीवन रक्षक साबित हो सकती है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






