जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बथावर गांव के तालाब में मिला लापता आलोक का लाश, लड़की भगाने का था आरोप

 

चंदौली जिले के सकलडीहा थाना क्षेत्र के बथावर गांव के तालाब में आज सुबह एक युवक का शव दिखने से हड़कंप मच गया। जब शव को निकाला गया तो उसकी पहचान गांव के ही 22 वर्षीय आलोक कुमार पुत्र राम जन्म के रूप में हुई । घटना की जानकारी तत्काल सकलडीहा कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस की उपस्थिति में ग्रामीणों ने शव को निकाला। पहचान के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।


प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक आलोक कुमार 3 दिनों से लापता था और उसकी खोजबीन की जा रही थी। मंगलवार को सुबह जब दुर्गंध उठने लगा तो तालाब में देखा गया। उसमें एक शव उतराया हुआ मिला। शव की पहचान अशोक कुमार पुत्र राम जन्म के रूप में हुई। शव को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुट गई। 

मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि आलोक कुमार की हत्या की गई है। मृतक पर प्रेम प्रपंच के मामले में लड़की भगाने का आरोप था और उसके खिलाफ थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। इसी कारण परिजन लड़की के घर वालों पर हत्या करने का आरोप लगा रहे है । पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।


इस सम्बंध में थानाध्यक्ष अवनीश कुमार राय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट होगा। उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*