चंदौली के धीना इलाके में भीषण सड़क हादसा, कार और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
धीना के महुजी गांव में कार-बाइक में खूनी टक्कर
बाइक सवार ऋतिक ने मौके पर तोड़ा दम
एक्सीडेंट के बाद कार चालक मौके से फरार,
जमानिया से लौट रहे थे दोनों बाइक सवार
चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र अंतर्गत महुजी गांव के पास शनिवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, गुरैनी गांव (थाना धानापुर) निवासी ऋतिक कुमार (24 वर्ष) और नंदलाल यादव (25 वर्ष) अपनी स्प्लेंडर बाइक से जमानिया कस्बे से वापस लौट रहे थे। शाम करीब चार बजे, महुजी गांव के पास उनकी बाइक की पश्चिम दिशा से आ रही एक होंडा ऑर्वा कार से आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऋतिक कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। नंदलाल यादव गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें परिजनों ने तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
धीना थानाध्यक्ष भूपेन्द्र निषाद ने बताया कि दुर्घटना के बाद कार चालक मौके पर भीड़ का फायदा उठाकर तुरंत फरार हो गया। हालांकि, पुलिस ने होंडा ऑर्वा कार को कब्जे में लेकर थाने पहुंचा दिया है। पुलिस कार के नंबर (UP 65 FR 1698) के आधार पर उसके मालिक का पता लगा रही है।
पुलिस ने मृतक ऋतिक कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया है। घटना की सूचना मिलते ही गुरैनी गांव में शोक की लहर दौड़ गई है, और मृतक के घर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






