चंदौली के कमालपुर में हुआ विराट कुश्ती दंगल, ₹25 हजार की मुख्य कुश्ती बराबरी पर छूटी
पंजाब-हरियाणा के पहलवानों ने कमालपुर दंगल में दिखाया दम
पारंपरिक खेल को लेकर दर्शकों में दिखा जबरदस्त उत्साह
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज सिंह काका
चंदौली जिले के कमालपुर कस्बे में मंगलवार, 21 अक्टूबर को विराट कुश्ती दंगल का शानदार आयोजन किया गया। हर साल विजयादशमी के बाद होने वाला यह परंपरागत दंगल, इस बार बारिश के चलते एक दिन बाद हुआ। इस भव्य आयोजन को देखने के लिए दर्शकों में जबरदस्त उत्साह दिखा।
दंगल में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के जाने-माने पहलवानों ने हिस्सा लिया और अपना दमखम दिखाया। दर्शकों ने रोमांचक मुकाबलों के दौरान तालियां बजाकर पहलवानों का हौसला बढ़ाया।
दंगल का मुख्य मुकाबला सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। डीएलडब्ल्यू के पहलवान चंदन और हरधन जुड़ा के राहुल के बीच हुई 25 हजार रुपये की इनामी कुश्ती कड़े मुकाबले के बाद बराबरी पर समाप्त हुई। इसी तरह, गाजीपुर के रंजीत और सिहावल के किशन के बीच का मुकाबला भी बराबर रहा।
अन्य मुकाबलों में, कृष्ण दरियापुर ने संतोष करमपुर को हराया, जबकि राहुल डंडी को संतोष ने पटखनी दी। एक और 20 हजार रुपये इनामी कुश्ती अजीत सोनपुर और छोटू करमपुर के बीच लड़ी गई, जो कड़ी टक्कर के बाद बराबरी पर छूटी। पहलवान बिट्टू सरया के प्रदर्शन ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज सिंह काका और विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव मौजूद रहे। दंगल का सफल संयोजन दयाराम यादव ने किया।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






