जज की स्टीकर लगी कार ने बुजुर्ग को रौंदा, 50 मीटर तक घसीटने से मौके पर ही मौत, ग्रामीणों ने काटा बवाल
चंदौली के गुरेरा गांव में जज की स्टीकर लगी तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को कुचल दिया। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने बिना लाइसेंस के गाड़ी चला रहे चालक को पकड़कर कार में जमकर तोड़फोड़ की।
जज लिखी कार से भीषण सड़क हादसा
50 मीटर तक घसीटा गया बुजुर्ग
बिना ड्राइविंग लाइसेंस का निकला कार चालक
आक्रोशित ग्रामीणों ने की कार में तोड़फोड़
झारखंड नंबर की गाड़ी से हुई दुर्घटना
चंदौली जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सबको दहला दिया है। जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरेरा गांव में सैदपुर-चंदौली फोरलेन मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की गति इतनी अधिक थी कि टक्कर लगने के बाद बुजुर्ग कार में फंस गए और वाहन उन्हें करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। इस हृदयविदारक घटना में 60 वर्षीय बुजुर्ग सुमरत राम की मौके पर ही मौत हो गई।
बिना लाइसेंस के गाड़ी चला रहा था चालक
दुर्घटना का कारण बनी कार (नंबर JH 11 C 9990) झारखंड में पंजीकृत बताई जा रही है, जिस पर 'जज' का स्टीकर लगा हुआ था। जांच में यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है कि कार चला रहा चालक, जिसकी पहचान छोटू प्रजापति के रूप में हुई है, बिना किसी वैध ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चला रहा था। वह जमानियां से मझलेपुर की ओर जा रहा था, तभी उसने गुरेरा चौराहे पर सड़क पार कर रहे सुमरत राम को अपनी चपेट में ले लिया।
नाराज ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा
बुजुर्ग की मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी बसंती देवी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने भाग रहे चालक को घेराबंदी कर पकड़ लिया और कार में जमकर तोड़फोड़ की।, सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की विस्तृत छानबीन शुरू कर दी है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






