पूर्व प्रधान स्व. विनोद सिंह की स्मृति में लगा स्वास्थ्य शिविर, 190 मरीजों की हुई जांच, 92 का होगा मोतियाबिंद ऑपरेशन
सकलडीहा के रानेपुर में पूर्व प्रधान स्वर्गीय विनोद सिंह की स्मृति में भव्य नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। वाराणसी के प्रसिद्ध आर.जे. शंकरा आई हॉस्पिटल की टीम ने 190 लोगों की आंखों की जांच कर उन्हें नई दृष्टि देने की पहल की।
नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर संपन्न
92 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन
आर.जे. शंकरा आई हॉस्पिटल की टीम
स्व. विनोद सिंह की स्मृति में सेवा
सकलडीहा ब्लॉक प्रमुख की उपस्थिति
चंदौली जिले के सकलडीहा विकास खंड के रानेपुर गांव में एक सराहनीय मानवीय पहल देखने को मिली। रानेपुर के पूर्व प्रधान स्वर्गीय विनोद सिंह की पुण्य स्मृति को समर्पित करते हुए आर.जे. शंकरा आई हॉस्पिटल, वाराणसी के सहयोग से एक भव्य और नि:शुल्क नेत्र जांच एवं उपचार शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आंखों की बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलाना और उन जरूरतमंदों तक आधुनिक चिकित्सा पहुंचाना था, जो आर्थिक अभाव के कारण शहरों के बड़े अस्पतालों तक नहीं पहुंच पाते हैं।

190 मरीजों का किया गया परीक्षण
शिविर के दौरान सुबह से ही ग्रामीणों का उत्साह देखने को मिला और बड़ी संख्या में बुजुर्ग व युवा अपनी आंखों की जांच कराने पहुंचे। चिकित्सकीय टीम द्वारा कुल 190 मरीजों के आंखों की गहनता से जांच की गई। इस परीक्षण प्रक्रिया में दृष्टि दोष, नेत्र संक्रमण और मोतियाबिंद जैसे रोगों की पहचान की गई। परीक्षण के उपरांत टीम ने 92 ऐसे मरीजों को चिन्हित किया जो मोतियाबिंद से ग्रसित थे और जिन्हें तत्काल ऑपरेशन की आवश्यकता थी। इन सभी चयनित मरीजों को वाराणसी स्थित आर.जे. शंकरा आई हॉस्पिटल ले जाया जाएगा, जहां अनुभवी सर्जनों द्वारा उनका पूरी तरह नि:शुल्क ऑपरेशन और उपचार किया जाएगा।
आर.जे. शंकरा आई हॉस्पिटल की अनुभवी टीम की सेवाएं
शिविर में चिकित्सा सेवाओं की कमान वाराणसी के प्रतिष्ठित आर.जे. शंकरा आई हॉस्पिटल की अनुभवी टीम ने संभाली। इस टीम में भरत कुमार गौड़, संदीप सिंह, डॉ. रीना, महेश और प्रिया जैसे चिकित्सा विशेषज्ञ शामिल रहे। सभी सदस्यों ने न केवल मरीजों की जांच की, बल्कि उन्हें भविष्य में आंखों की सुरक्षा और उचित खान-पान के संबंध में भी परामर्श दिया। टीम के समर्पण को देखते हुए स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल प्रशासन की प्रशंसा की।
जनप्रतिनिधियों ने पूर्व प्रधान को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
शिविर के उद्घाटन और संचालन के दौरान क्षेत्र के कई प्रमुख चेहरे मौजूद रहे। कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाते हुए सकलडीहा ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह, समाजसेवी दुर्गेश सिंह, धरहरा प्रधान अमित सिंह, अजीत सिंह और भूपेंद्र सिंह ने शिरकत की। शिविर के संयोजक हरेंद्र प्रताप सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। सभी उपस्थित महानुभावों ने स्वर्गीय विनोद सिंह के सामाजिक योगदान को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि की सबसे बड़ी श्रद्धांजलि यही है कि उनके नाम पर समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति की सेवा की जाए। अंत में आयोजकों ने सभी सहयोगियों और ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*







