जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कड़ाके की ठंड में 210 जरूरतमंदों को मिला कंबल और दवाइयों का सहारा, सकलडीहा में जनसेवा फाउंडेशन की अच्छी पहल

सकलडीहा में कड़ाके की ठंड के बीच जनसेवा एजुकेशन वेलफेयर फाउंडेशन ने 210 वृद्धों और दिव्यांगों को कंबल वितरित किए। साथ ही, आयोजित मेडिकल कैंप में मुफ्त इलाज और दवाएं पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे।

 
 

210 जरूरतमंदों को मिले कंबल

निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

दिव्यांगों और वृद्धों की विशेष मदद

समाज के सक्षम लोगों से मदद की अपील

चंदौली जनपद अंतर्गत सकलडीहा कस्बे में रविवार को सेवा और समर्पण का अनूठा संगम देखने को मिला। यहाँ कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय के परिसर में 'जनसेवा एजुकेशन वेलफेयर फाउंडेशन' द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में गरीब, वृद्ध और दिव्यांग जनों को राहत सामग्री वितरित की गई। कड़ाके की ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए संस्था ने न केवल कंबल बांटे, बल्कि लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया।

 Blanket distribution in Chandauli  Jansewa Education Welfare Foundation  Free health camp Sakaldiha

210 जरूरतमंदों को मिला सुरक्षा कवच
कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे गरीबों के लिए यह रविवार राहत भरा रहा। संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 210 लोगों को कंबल वितरित किए गए। इसमें मुख्य रूप से वृद्धों, दिव्यांगों और विधवा महिलाओं को प्राथमिकता दी गई। वितरण के दौरान अतिथियों ने स्वयं जरूरतमंदों को कंबल ओढ़ाए और उन्हें मिठाइयाँ भी भेंट कीं, जिससे विद्यालय परिसर में खुशी का माहौल देखा गया।

स्वास्थ्य शिविर में हुआ मुफ्त इलाज
कंबल वितरण के साथ-साथ परिसर में एक वृहद चिकित्सा शिविर भी लगाया गया। इस शिविर में आए अनुभवी चिकित्सकों ने क्षेत्र के गरीब और असहाय लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जांच के बाद मरीजों को आवश्यक परामर्श देने के साथ-साथ मुफ्त दवाइयाँ भी वितरित की गईं। संस्था का उद्देश्य केवल ठंड से बचाना ही नहीं, बल्कि बीमारी की स्थिति में गरीबों को सुलभ इलाज मुहैया कराना भी रहा।

अतिथियों ने की पहल की सराहना
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंडियन ओवरसीज बैंक के शाखा प्रबंधक धर्मजीत गुप्ता ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि, "शीतलहर के दौरान कंबल वितरण एक पुण्य का कार्य है। समाज के हर सक्षम व्यक्ति को आगे आकर ऐसे जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए।" वहीं, संस्था के निदेशक गोपाल प्रसाद ने भविष्य में भी इसी तरह के सेवा कार्य जारी रखने का संकल्प दोहराया।


इस सेवा कार्य में संस्था के सचिव सूर्यप्रकाश, डॉ. अजय गुप्ता, डॉ. अरुण स्वामी, डॉ. अश्वनी, प्रेमचंद, बिनय कुमार, पुष्कर रस्तोगी, उर्मिला देवी, सगिया जायसवाल और रुद्र मुरारी शंकर पाठक सहित कई गणमान्य नागरिक और भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*