2027 चुनाव के लिए बसपा ने कसी कमर, चंदौली की सकलडीहा सीट पर शुरू की 'बूथ मैनेजमेंट' की तैयारी
सकलडीहा में बसपा को मिली मजबूती
पूर्व प्रधान समेत 50 लोगों ने ग्रहण की पार्टी की सदस्यता
संगठन को चुस्त-दुरुस्त रखने पर दिया गया जोर
चंदौली जिले में विधानसभा चुनाव की तैयारी की जा रही है। उत्तर प्रदेश में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी सिलसिले में चंदौली जिले की सकलडीहा विधानसभा में पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
विधानसभा अध्यक्ष संतोष कुमार भारती की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सभी पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि वे पूरी मजबूती और जोश के साथ संगठन को चुस्त-दुरुस्त रखेंगे। पार्टी के सभी सदस्य और पदाधिकारी तन-मन से जुड़कर अपने-अपने बूथों के वोटों का मैनेजमेंट करेंगे, ताकि पार्टी को मजबूती मिल सके।

बैठक में विधानसभा अध्यक्ष संतोष भारती ने कहा कि हम सभी को पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री, माननीय बहन मायावती जी के विचारों को घर-घर तक पहुंचाना और लोगों को जागरूक करना है।
इस दौरान बसपा के सिद्धांतों से प्रभावित होकर कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की। गोविंद कुशवाहा (बथावर) और पूर्व प्रधान महेंद्र चौहान (दिनदासपुर) के नेतृत्व में 50 से अधिक लोगों ने बसपा का दामन थामा, जिससे सकलडीहा विधानसभा में पार्टी को और मजबूती मिली है।

बैठक को जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रमेश राम और अन्य प्रमुख पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया। इस बैठक में प्रेम सिंह, श्यामसुंदर विश्वकर्मा, जयप्रताप राजभर, रुस्तम अली समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। बसपा की यह तैयारी दर्शाती है कि पार्टी 2027 के चुनाव को लेकर पूरी तरह गंभीर है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






