छलांग परियोजना के ये हैं फायदे, खेल और शारीरिक शिक्षा के बारे में दिया जाता है जोर, दो दिन का प्रशिक्षण देकर बनाया जाता है एक्सपर्ट
चंदौली जिले में शाहिद फाउंडेशन चहनियां द्वारा ईएलएमएस फाउंडेशन एवं पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से चहनियां ब्लाक के करीब 50 सरकारी विद्यालयों में छलांग परियोजना चलाया जा रहा है । जिसके अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के शारीरिक शिक्षक एवं नोडल शिक्षक को दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश ऐसोसिएशन अनुष्का पाण्डेय व पिरामल फाउंडेशन के हेमंत वर्मा द्वारा किया गया । इस दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत शाहिद फाउंडेशन के द्वारा शारीरिक शिक्षक एवं नोडल शिक्षक को शारीरिक शिक्षा, स्वास्थ्य एवं खेल से सम्बंधित जानकारी प्रदान किया ।
इस दौरान मनीष फौजी, मिथिलेश कुमार, सौरभ पाठक, अजीत यादव, अरबिंद यादव, विजय यादव, देवेंद्र कुमार गौतम, राजीव गुप्ता आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का समापन खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश चतुर्वेदी द्वारा किया गया ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*