जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

छठ के आखिरी दिन गंगा तट पर उगते सूर्य को दिया अर्घ्य देकर खत्म की गयी छठ पूजा ​​​​​​​

महापर्व छठी मईया के गीत गुनगुनाते हुए संतान के दीर्घायु, जीवन एवं सुख -समृद्धि कामना को लेकर शुक्रवार को उदीयमान भगवान भास्कर सूर्य (उगते सूर्य)को अर्घ्य देने के साथ छठ पूजा समापन हुआ । 
 

बलुआ पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर भीड़

छठ के दौरान पूजन अर्चन करतीं रहीं महिलायें

पुलिस व प्रशासन के लोग रहे अलर्ट

चंदौली जिले के बलुआ में मां गंगा के घाट आस्था का महापर्व छठी मईया के गीत गुनगुनाते हुए संतान के दीर्घायु, जीवन एवं सुख -समृद्धि कामना को लेकर शुक्रवार को उदीयमान भगवान भास्कर सूर्य (उगते सूर्य)को अर्घ्य देने के साथ छठ पूजा समापन हुआ । 

भगवान भास्कर के दर्शन को भोर से ही आस्थावानो की भीड़ बलुआ स्थित मां भागीरथी पश्चिम वाहिनीं मां गंगा तट पर व  सरोवरों, गांव के नहरो पर हजारों की उमड़ पड़ी। व्रती महिलाओं के गीत जल्दी जल्दी उगी हे सूरज देव भईले अर्ध के बेर से समूचा माहौल भक्तिमय हो गया।

 chhath puja 2024x

क्षेत्र के महड़ौरा ,कांवर, पकड़ी, बिशुपुर,महुआरी,सराय,बलुआ,महुअर, हरधन जुड़ा ,पुराविजयी पुरागनेश , सोनबरसा, टांडा कला, महमदपुर, सरौली,तीरगावा हसनपुर,बड़गावा,नादीनिधौरा,सहेपुर, सहित अन्य गंगा घाट, सरोवरों तालाबों पर ब्रती महिलाएं घंटों कमर भर पानी में खड़ी होकर भगवान भास्कर सूर्य से मंगल कामना की। भगवान भास्कर सूर्य देव के आंख खोलते ही घाटो पर मौजूद आस्थावानों के हर हर महादेव के उदघोष से वातावरण गूंज उठा। 

वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष कुमार मिश्रा  घाट पर खोया पाया केन्द्र पर बैठे थे और पूरी फोर्स चक्रमण कर रही थी । स्वास्थ्य विभाग कि टीम, एंटी रोमियो, महिला पुलिस, कंट्रोल रूम, खोया पाया केंद्र मौजूद रही । घाट पर सुबह शाम प्राइवेट गोताखोर मार्कण्डेय माझी के नेतृत्व में आशीष, मक्खन, रवि, विजय, विशाल गंगा में सुरक्षा के लिए नाव लेकर अधिकारियों को लेकर चक्रमण करते रहे । नायब तहसीलदार राहुल यादव भी उपस्थित रहे ।

 chhath puja 2024x

डाला छठ पर गुरुवार की शाम व शुक्रवार की भोर में भव्य गंगा आरती हुई। गंगा आरती देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मौके पर बटुकों एक घंटे तक गंगा आरती करके माहौल को भक्तिमय बना दिया।  इस दौरान जुगनू पासवान, अंकित जायसवाल, गौरव जायसवाल, राजेश साहनी, बलु साहनी आदि समिति के लोग उपस्थित थे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*