उगते सूर्य को अर्घ्य देकर खत्म हुआ लोक आस्था का पर्व, छठ पूजा के पहले हुयी गंगा आरती
चंदौली जिले में लोक आस्था का महापर्व छठी मईया के गीत गुनगुनाते हुए संतान के दिर्घायु, जीवन एवं सुख -समृद्धि कामना को लेकर सोमवार को उदीयमान भगवान भास्कर सूर्य (उगते सूर्य)को अर्घ्य देने के साथ छठ पूजा समापन हो गया।
उदीयमान भगवान भास्कर को दिया गया अर्घ्य
भोर में हुयी दिव्य गंगा आरती
पुलिस की दिखी चाक चौबंद व्यवस्था
चंदौली जिले में लोक आस्था का महापर्व छठी मईया के गीत गुनगुनाते हुए संतान के दिर्घायु, जीवन एवं सुख -समृद्धि कामना को लेकर सोमवार को उदीयमान भगवान भास्कर सूर्य (उगते सूर्य)को अर्घ्य देने के साथ छठ पूजा समापन हो गया।
भगवान भास्कर के दर्शन को भोर से ही आस्थावानों की भीड़ बलुआ स्थित मां भागीरथी पश्चिम वाहिनीं मां गंगा के आंचल में सरोवरों, तालाबों, गांव के नहरो व पर हजारों की उमड़ पड़ी। व्रती महिलाओं के गीत जल्दी जल्दी उगी हे सूरज देव भईले अरध के बेर से समुचा माहौल भक्तिमय हो गया।
क्षेत्र के महड़ौरा ,कांवर, पकड़ी, बिशुपुर, महुआरी,सराय,बलुआ,महुअर, हरधन जुड़ा ,पुराविजयी पुरागनेश , सोनबरसा, टांडा कला, महमदपुर, सरौली, तीरगावा हसनपुर, बड़गावा, नादी-निधौरा, सहेपुर सहित अन्य गंगा घाट, सरोवरों तालाबों पर व्रती महिलाएं घंटों कमर भर पानी में खड़ी होकर भगवान भास्कर सूर्य से मंगल कामना की। भगवान भास्कर सूर्य देव के आंख खोलते ही घाटो पर मौजूद आस्थावानों के हर हर महादेव से उदघोष से वातावरण गुंज उठा।
वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बलुआ इंस्पेक्टर विनोद मिश्रा मय फोर्स चक्रमण करते रहे। स्वास्थ्य विभाग कि टीम, एंटी रोमियो, महिला पुलिस, कंट्रोल रूम, खोया पाया केंद्र गंगा सेवा समिति अध्यक्ष दीपक जायसवाल के नेतृत्व में वाल्टीयर टीम ग्राम पंचायत अधिकारी आंनद यादव जागृति यादव ,सहित अन्य विभागों के लोग मौजूद रहे। घाट पर चहनियां कस्बा में ब्लाक रोड द्वारा निशुल्क चाय व अर्घ देने के लिए दूध का वितरण किया गया ।
भोर में हुआ भव्य गंगा आरती
डाला छठ पर रविवार की शाम व सोमवार की भोर में भव्य गंगा आरती भी हुई । गंगा आरती देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी । गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल के नेतृत्व में समिति के बटुक जुगनू पासवान, अंकित जायसवाल व गौरव जायसवाल द्वारा भव्य गंगा आरती हुई ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*