छेड़खानी के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग, जिला मुख्यालय पर पुलिस को सौंपा ज्ञापन

सकलडीहा पीजी कॉलेज में शिक्षक पर छात्रा ने लगाया बदसलूकी का आरोप
एसपी की अनुपस्थिति में भी को सौंपा गया ज्ञापन
निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग
विगत दिनों घटित घटना व एक छात्रा द्वारा महाविद्यालय के शिक्षक पर लगाए गए बदसलूकी के आरोप के संबंध में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचा। एसपी के अनुपस्थिति में एसपी ऑपरेशन को ज्ञापन सौंपा।
आपको बता दें कि जिला संयोजक चाहत सिंह ने कहा कि इस प्रकरण के सभी पहलुओं की निष्पक्ष जांच कर जो भी दोषी पाया जाता है, उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृति न हो व महाविद्यालय का शैक्षणिक वातावरण सुदृढ़ रहे।
वहीं खेलो भारत की नगर संयोजक कल्याणी मिश्र ने कहा कि इस प्रकरण में प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही की जाती है तो एबीवीपी आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

वहीं एसपी ऑपरेशन ने कहा कि इस प्रकरण में सभी पहलू पर जांच की जा रही है। इस प्रकरण में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। राजवीर चौहान, कुलदीप चौहान, नेहा कुमारी, रिमझिम, प्रकाश, विपुल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*