जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

10 वर्ष के बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, होली का त्यौहार मातम में बदला

धीना थाना क्षेत्र के बहेरी गांव में होली का पर्व एक परिवार के लिए मातम बन गया। रंग खेलने के बाद तालाब में स्नान करने गए 10 वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
 

चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के बहेरी गांव में होली का पर्व एक परिवार के लिए मातम बन गया। रंग खेलने के बाद तालाब में स्नान करने गए 10 वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।

बताते चले कि बहेरी गांव के एक परिवार में होली का त्यौहार बहुत ही भारी पड़ गया। परिवार का इकलौता पुत्र 10 वर्षीय बालक रंग खेलने के बाद जब तालाब में नहाने गया तो किसी कारण बस वहां डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना से परिवार सदमे में है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*