जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एनुअल डे पर बच्चो ने मचाया धमाल, सांस्कृतिक कार्यक्रम की हुई प्रस्तुति

वार्षिक उत्सव (एनुअल डे) कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि डीआईजी अखिलेश चौरसिया ने कहा कि पहले और अब की शिक्षा में काफी परिवर्तन हो चुका है बच्चे कल के भविष्य है ।
 

चंदौली जिले के महुअर स्थित राहुल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को वार्षिक उत्सव ( एनुअल डे ) का आयोजन हुआ । कार्यक्रम के मुख्यातिथि डीआईजी अखिलेश चौरसिया ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुरुआत किया । संस्था के डायरेक्टर यस0बी0 तिवारी , प्रबंधक आनंद तिवारी व प्रधानाचार्य बृजेश कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि विशिष्ठ अतिथि को अंगवस्त्रम ,स्मृति चिन्ह ,बुके देकर सम्मानित किए। स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा अनेको सांस्कृतिक कार्यक्रम व ग्रुप डांस के मनमोहक प्रस्तुति से उपस्थित लोगो को देर शाम तक बांधे रखा ।

वार्षिक उत्सव (एनुअल डे) कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि डीआईजी अखिलेश चौरसिया ने कहा कि पहले और अब की शिक्षा में काफी परिवर्तन हो चुका है बच्चे कल के भविष्य है आज के टेक्नोलॉजी का सकारात्मक सोच के साथ प्रयोग से आगे बढ़ने के रास्ते मिल सकते है, नई टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग से अनेकों परेशानियों का बच्चों को सामना करना पड़ सकता है । इस स्कूल कैंपस में आने के बाद अपने स्कूल की याद ताजा हो गयी । उन्होंने बच्चों को सफल होने के लिए एकाग्रचित होकर अपने मिशन को पूरा करने पर बल दिया।

Children's cultural program

कहा कि आप सभी को अपने सपने को साकार करने के लिए खुली आँखों से सपने देखना होगा तब आप सफलता अर्जित कर सकते है । विशिष्टअतिथि अभय महाविद्यालय के डॉ0 अपूर्व चौबे ने बच्चों को जीवन मे सफल होने के मूल पांच मंत्र को विस्तार पूर्वक बताये ।

इस दौरान मुख्य रूप से अखिलेश अग्रहरी,आलोक पाण्डेय ,ध्रुव मिश्रा,शैलेन्द्र पाण्डेय,दुर्गेश पाण्डेय,प्रिंसिपल डीसी पाण्डेय,परमात्मा पाण्डेय, नदीम तिवारी,विनोद चौधरी,शालू सिंह, प्रदीप सिंह,विपिन तिवारी,संदीप मिश्र,प्रज्ञा,स्वेता कल्पना,ज्योति साधना ,सूरज स्वर्णिमा चौबे ,नेहा सिंह,रंजीत शर्मा,योगेश मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता शशिभूषण तिवारी , संचालन आलोक पाण्डेय व प्रशांत शर्मा ने किया ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*