जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

घर का सामान चोरी कर गाड़ी से भाग रहा था चोर, परिजनों ने रंगे हाथ पकड़ा, पुलिस पूछताछ में जुटी

बीती रात दो चोर पेड़ के सहारे घर में घुसकर घर में रखे गए मोबाइल गैस सिलेंडर ड्रम सहित अन्य सामान के साथ चार चक्का गाड़ी  की चाबी लेकर कर मेन गेट के रास्ते गाड़ी में सामान रखकर फरार हो रहे थे।
 

राधेश्याम सिंह के मकान में पेड़ के सहारे घुसा चोर

गैस सिलेंडर, मोबाइल व अन्य सामान की कर रहा था चोरी

नींद खुलते ही परिजनों ने दबोचा चोर

दूसरा साथी मौके से फरार

चंदौली जनपद के सकलडीहा थाना क्षेत्र के चतुर्भुजपुर बाजार स्थित राधेश्याम सिंह पुत्र अभिमन्यु सिंह के मकान में बीती रात दो चोर पेड़ के सहारे घर में घुसकर घर में रखे गए मोबाइल गैस सिलेंडर ड्रम सहित अन्य सामान के साथ चार चक्का गाड़ी  की चाबी लेकर कर मेन गेट के रास्ते गाड़ी में सामान रखकर फरार हो रहे थे कि परिजनों की नींद खुली और चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने चोर को गिरफ्तार करते हुए थाने ले आई और पूछताछ कर रही है।

Chor caught

जानकारी के अनुसार सकलडीहा थाना क्षेत्र के अमावल गांव के निवासी राधेश्याम सिंह चतुर्भुजपुर बाजार में अपना मकान बनाकर खरी चुन्नी का व्यापार करते हैं। उसी मकान में परिजन भी सोए थे कि बीती रात बलिया जिला का रहने वाला चोर शुभम राय पेड़ के सहारे घर के छत पर चढ़कर सीढ़ी के रास्ते घर में घुसा और जिस घर में परिजन नहीं थे, उस घर में जाकर गैस सिलेंडर, मोबाइल, ड्रम, खरी तथा घर के बाहर खड़ी गाड़ी की चाबी लेकर मेंन गेट से सभी समान गाड़ी में लाद कर जाने की तैयारी कर रहा था कि तभी परिजनों की नींद खुल गई और चोर को रंगे हाथ मौके पर पकड़ लिया। चोर की आवाज सुनने के बाद आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए।

Chor caught

चोर के अनुसार उसके साथ एक और साथी था, जो मौके का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। परिजनों तत्काल 112 नंबर को सूचना दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंचकर कर चोर को गिरफ्तार करते हुए थाने ले आई। थाने में पुलिस चोर से पूछताछ कर रही है।

Chor caught

इस संबंध में सकलडीहा थाना अध्यक्ष हरिनारायण पटेल ने बताया कि चोर अभी नशे की हालत में है और उससे पूछताछ की जा रही है। वह बलिया का निवासी बताया है और किसी ट्रेन का टिकट भी लिया हुआ है। उसके साथ एक और उसका साथी था जो फरार है। फिलहाल मामले में नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*