जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कोहरे के आड़ में चोर चुस्त, धानापुर पुलिस सुस्त, पठानी टोला में चोरी से दहशत

ठंड को देखते हुए चोर चोरी करने में मस्त हैं तो वहीं पुलिस पस्त नजर आ रही। चन्दौली जिले में एक के बाद एक चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
 

आंख झपकते ही घर में घुसे चोर

सुबह होने के पहले उड़ा दिया लाखों का माल

आंख खुलते ही चोरों की करतूत से सन्न रह गए पठानी टोले के लोग

चन्दौली जिले के धानापुर थाना अंतर्गत पठानी टोला कस्बा में अज्ञात चोरों ने कोहरा का फायदा उठाते हुए कादरी खान के घर में नगदी व आभूषण समेत लाखों का माल लेकर फरार हो गए। भुक्तभोगी ने घटना की जानकारी धानापुर पुलिस को दी, पुलिस भुक्तभोगी के सूचना पर पहुंचकर मामले की छानबीन करने में जुटी है।

आपको बता दें कि ठंड को देखते हुए चोर चोरी करने में मस्त हैं तो वहीं पुलिस पस्त नजर आ रही। चन्दौली जिले में एक के बाद एक चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। धनापुर कस्बा के पठानी टोला के कादिर खान का परिवार शनिवार की रात घर में सोया था, देर रात छत के रास्ते चोर घर के अंदर दाखिल हुए। चोरों ने कमरे में घुसकर बॉक्स व सूटकेस में रखें 10 हजार नगदी समेत लाखों रुपए के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। रविवार की सुबह जब परिजनों ने घर का सामान बिखरा देख तो उनके होश उड़ गए। जानकारी पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए।

हालांकि घर से ही कुछ दूरी पर सिवान में खाली में बॉक्स व सूटकेस भी पड़ा मिला। उन्होंने तुरंत धनापुर पुलिस को सूचना दी, भुक्तभोगी ने बताया कि 10000 नगदी समेत लाखों रुपए का आभूषण गायब है,भुक्तभोगी के सूचना पर पहुंचकर मामले की छानबीन करने में जुटी रही।

इस संबंध में धानापुर थाना प्रभारी प्रशांत सिंह ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है , जल्द खुलासा किया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*