सकलडीहा में चौकीदारों को मिली नई रफ्तार, साइकिल पाकर खिले चेहरे

सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की पहल
एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर हुआ वितरण कार्यक्रम
नई बाजार के चौकीदार महेंद्र को मिली पहली साइकिल
चंदौली के सकलडीहा कोतवाली में शनिवार को एक महत्वपूर्ण पहल की गई। कोतवाली के अंतर्गत आने वाले दूरदराज के गांवों के चौकीदारों को साइकिल वितरित की गईं। कोतवाल हरिनारायण पटेल ने नई बाजार के चौकीदार महेंद्र को सबसे पहले साइकिल सौंपी।
सकलडीहा कोतवाली के अधीन कुल 76 गांव आते हैं। इनमें से कई गांव कोतवाली से काफी दूर स्थित हैं। इस दूरी के कारण चौकीदारों को कोतवाली आने-जाने और सूचनाएं पहुंचाने में परेशानी का सामना करना पड़ता था।

एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर यह कदम उठाया गया है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य है कि चौकीदार अब गांव की गतिविधियों और वहां की समस्याओं की जानकारी आसानी से कोतवाली तक पहुंचा सकें। साइकिल मिलने से चौकीदारों के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकी।
कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि इस पहल से चौकीदारों का कामकाज और भी सुचारू रूप से चल सकेगा। उन्होंने कहा कि अब चौकीदार बिना किसी परेशानी के अपनी ड्यूटी कर सकेंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*