एवती गांव में सरकारी पट्टा की जमीन पर बन रहा था चर्च, हंगामा होते ही गांव में पहुंची फोर्स

एवती गांव में चर्च निर्माण पर बवाल
हिन्दू संगठनों और भाजपाइयों ने किया विरोध
धीना पुलिस फिलहाल जांच में जुटी
चंदौली जिले के कमालपुर एवती गांव में सरकारी पट्टा की जमीन पर कथित रूप से चर्च बनाए जाने की सूचना पर शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। हिंदू संगठनों और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर न सिर्फ निर्माण कार्य को रुकवाया, बल्कि प्रशासन को अलर्ट कर दिया। मौके पर पहुंची धीना पुलिस ने तत्काल निर्माण रुकवाते हुए तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। वहीं, सकलडीहा क्षेत्राधिकारी रघुराज सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एवती गांव निवासी सिरपत राम को ग्रामसभा की ओर से आबादी की जमीन का पट्टा मिला था। कुछ दिनों से इस जमीन पर भवन निर्माण का कार्य चल रहा था। ग्रामीणों को उस समय संदेह हुआ जब भवन के दूसरे तल पर चर्च जैसा प्रतीक चिन्ह उकेरा गया। तीन दिन के भीतर इसकी जानकारी गांव में आग की तरह फैल गई।

इस सूचना पर हिंदूवादी संगठन और भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और निर्माण का विरोध करते हुए धीना पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी भूपेंद्र कुमार निषाद फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रुकवाया। पुलिस ने पट्टा धारक सिरपत राम, विजय राजदूत और सुजीत कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आरोप है कि यह निर्माण कार्य किसी ईसाई मिशनरी के सहयोग से हो रहा था और इसमें धर्मांतरण से जुड़ी गतिविधियों की भी आशंका जताई जा रही है।
इस मौके पर पहुंचे सीओ सकलडीहा रघुराज सिंह ने भी निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए और आश्वासन दिया कि मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, सैयदराजा विधायक सुशील सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने प्रशासन से सख्त जांच की मांग की है।
हिंदू संगठनों का आरोप है कि चंदौली के कई गांवों में मिशनरियों के जरिए सुनियोजित तरीके से धर्मांतरण का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने सख्त कदम नहीं उठाए तो जनआंदोलन खड़ा किया जाएगा।
सीओ रघुराज सिंह ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है और मामले की गहराई से जांच के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*