जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जवाहर नवोदय विद्यालय चंदौली में संकुल स्तरीय कबड्‌डी प्रतियोगिता का आयोजन

बालक वर्ग से क्षेत्रीय स्तर कबड्‌डी प्रतियोगिता (जेएनवी हरि‌द्वार) के लिए 36 को एवं बालिका वर्ग से क्षेत्रीय स्तर कबड्‌डी प्रतियोगिता (कानपुर नगर) के लिए 36 प्रतिभागियों को चयनित किया गया।
 

जवाहर नवोदय विद्यालय में कबड्डी

चंदौली सहित  कई जिलों के बच्चों ने लिया भाग

कौशांबी-मिर्जापुर-भदोही-प्रतापगढ़-जौनपुर के बच्चों हुए शामिल

चंदौली जिले के जवाहर नवोदय वि‌द्यालय बैराठ के प्राचार्य एसके मिश्र ने बताया कि विद्यालय में संकुल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 19 जुलाई से 20 जुलाई  2024 तक किया गया। इस प्रतियोगिता में संकुल के जवाहर नवोदय वि‌द्यालय कौशांबी, मिर्जापुर, भदोही, प्रतापगढ़, जौनपुर एवम् चंदौली के छात्रों ने प्रतिभाग किया। इसमें अंडर 14,17 एवं 19 आयु वर्ग के 55 बालक एवम 46 बालिकाओं ने अपने पूरे मनोभाव एवं खेलभवना के साथ प्रतिभाग किया।

बालक वर्ग से क्षेत्रीय स्तर कबड्‌डी प्रतियोगिता (जेएनवी हरि‌द्वार) के लिए 36 को एवं बालिका वर्ग से क्षेत्रीय स्तर कबड्‌डी प्रतियोगिता (कानपुर नगर) के लिए 36 प्रतिभागियों को चयनित किया गया। अब ये खिलाड़ी हरिद्वार व कानपुर नगर में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जाएंगे।

Cluster level Kabaddi competition

इसके पहले कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ दिनांक 19 जुलाई, 2024 को प्राचार्य एस के मिश्रा ‌द्वारा किया गया, जिसमें प्राचार्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से अनुशासन एवं देश प्रेम की भावना को बल मिलता है।

इस मौके पर बच्चों द्वारा मनोहारी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मंच संचालन टीजीटी हिंदी श्री चिन्मय मिश्र द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में वि‌द्यालय के उपप्राचार्य शुभेदु भ‌ट्टाचार्य ने सभी के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*