जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रात्रि में सीएमओ के किया सीएचसी का औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य कर्मियों में मचा हड़कंप

चंदौली जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. युगल किशोर राय ने बीती रात सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया, ज़िससे स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गई।
 

सकलडीहा सीएचसी की व्यवस्था देख खुश हुए सीएमओ

मौके पर मिले सभी डॉक्टर व कर्मचारी

अस्पताल में सिजेरियन डिलीवरी देख की तारीफ

 

चंदौली जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. युगल किशोर राय ने बीती रात सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया, ज़िससे स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गई। हालांकि ड्यूटी पर तैनात सभी डॉक्टर, नर्स, वार्ड बॉय फार्मासिस्ट मौजूद मिले। वहीं मरीज से भी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

cmo inspection


 
आपको बता दें कि सरकार के मंशा के अनुरुप स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए चंदौली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी जुगल किशोर राय बीती रात सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया, जिसमें स्वास्थ्य सुविधाओं को परखते हुए मरीज से सुविधाओं की गुणवत्ता की भी जानकारी लिया। इस दौरान जहां सभी मेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे। वहीं साफ सफाई को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने फटकार लगाई और साफ सफाई के लिए विशेष निर्देश दिया।

cmo inspection

 सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर संजय यादव द्वारा लगातार बेहतर व्यवस्था बनाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसका परिणाम है कि एक महीने के अंदर आधा दर्जन से अधिक महिलाओं का ऑपरेशन के द्वारा बच्चा पैदा कराया गया है, जिससे गरीबों को बेहतर लाभ मिल रहा है। बीती रात भी शिवगढ़ गांव की एक प्रसव पीड़िता को ऑपरेशन द्वारा बच्चा पैदा कराया गया। 

cmo inspection

भर्ती मरीजों से भी सीएमओ ने वहां किसी स्वस्थ्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी लिया। मरीजों ने मिल रही स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बताया। सबसे बड़ी बात है कि हम गरीबों को निजी अस्पताल में जाने पर कई हजार रुपए की चपत लगती है, जो सूद ब्याज लेकर देना पड़ता, लेकिन यहां निशुल्क ऑपरेशन के द्वारा हम लोगों का बच्चा पैदा हो गया। यह हम लोगों के लिए बहुत खुशी की बात है।

cmo inspection


 
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी  जुगल किशोर राय ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित मिले। मरीज भी स्वास्थ्य सुविधाओं संतुष्ट दिखे और ऑपरेशन के द्वारा बच्चा पैदा होने पर खुशी जाहिर की। वहीं साफ-सफाई को लेकर निर्देश दिया गया है और लोगों से अपील भी कर रहे है कि हॉस्पिटल एक मंदिर के समान है। उसे स्वच्छ बनाए रखें। वहां गुटखा पान तंबाकू खाकर ना थूकें और स्वच्छ बनाये रखें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*