नए साल के पहले हो रही शराब की दुकानों की चेकिंग, चखना बेंचने वालों को भी हिदायत
सीओ सकलडीहा के साथ आबकारी की टीम का छापा
संयुक्त टीम ने सकलडीहा
धानापुर और चहनिया में की चेकिंग
नए साल के पहले दी हिदायत
आसपास सीसीटीवी कैमरा लगाने की नसीहत
चंदौली जिले की सकलडीहा तहसील इलाके में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने शराब की दुकानों की चेकिंग शुरू कर दी है। नए साल के पहले इस दौरान शराब की बिक्री तेजी से होती है। इसलिए मंगलवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के फरमान पर आबकारी विभाग के साथ-साथ पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने सकलडीहा, धानापुर और चहनिया की विभिन्न शराब दुकानों पर जाकर जांच पड़ताल करने का काम किया। इस दौरान स्टाक मिलान से लेकर शराब के बारकोड का का भी मिलान किया गया। पुलिस द्वारा अचानक शुरू की गई इस चेकिंग से विभागीय लोगों में खलबली मची रही।
इस बारे में बताया जा रहा है कि सीओ राजेश कुमार राय और आबकारी इंस्पेक्टर दीपक ओझा की संयुक्त टीम के साथ मिलकर सकलडीहा, डेढ़ावल, कमालपुर, धानापुर, चहनिया बाजार में कई शराब की अंग्रेजी, देसी और बीयर की दुकानों की जांच पड़ताल की। इस दौरान सेल्समैन से स्टॉक के मिलान किया तथा शराब की बोतलों पर लगे बारकोड को भी जांचा परखा। उसके अलावा सभी को इस बात की हिदायत दी कि अच्छी शराब की दुकान में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर सेल्समैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
इसके अलावा ग्राहकों को ऑनलाइन शराब खरीदारी की सुविधा देने के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरा लगाने पर भी चर्चा की गई। साथ-साथ दुकानों के आसपास किसी भी तरह की अनावश्यक भीड़-भाड़ इकट्ठा नहीं करने की सलाह दी गई। इसके अलावा शराब की दुकानों के आसपास चखना और अन्य चीजों को बेचने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
इस मौके पर सीओ राजेश कुमार के साथ-साथ आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर दीपक ओझा और कोतवाल राजीव कुमार सिंह के साथ अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*