जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

संचारी रोग के रोकथाम के लिए आमलोगों को किया जागरूक

नियमित समय पर कुलर के पानी को बदलें और पौधे वाले गमले में ज्यादा दिन तक वर्षा का पानी न रहने दें। बोतलों  में पानी इकट्ठा न होने दें। 
 

पूर्व माध्यमिक विद्द्यालय गुरेरा में कार्यक्रम

प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक करते स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी

1 जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग का अभियान

चंदौली जिले के चहनियां विकास खंड स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुरेरा के परिसर में शनिवार को संचारी रोग नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परिषदीय विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कियाl  वही लोगों को जागरूक किया। 

बैठक में  स्वास्थ्य विभाग की बीपीएम रोशन आरा ने कहा की पुराने टायर, प्लास्टिक एवं कुलर , घर के अगल बगल गन्दगी युक्त पानी व बारिश का पानी जमा न होने दे । नियमित समय पर कुलर के पानी को बदलें और पौधे वाले गमले में ज्यादा दिन तक वर्षा का पानी न रहने दें। बोतलों  में पानी इकट्ठा न होने दें।  मच्छर के काटने या बचने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें। सभी लोग फुल साइज हल्के कपड़े पहनें। सबसे ज्यादा अपने बच्चों पर भी ध्यान दें। आकस्मिक में यदि कोई बीमारी हो तो अच्छे डॉक्टर को दिखायें। घर के आसपास कहीं भी पानी जमा न होने दें।

शिक्षा विभाग के एआरपी मनोज गुप्ता नें कहा कि 1 जुलाई से 31  जुलाई तक संचारी रोग के रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसमें हम सबको मिलकर इस अभियान में काम करना है तथा लोगों को जागरूक करना है।

इस दौरान फैयाज़ अहमद, बीरेंद्र यादव,चमन यादव, अखिलेश श्रीवास्तव, राकेश प्रताप सिंह, डॉ0 अमृता सिंह, डॉ अंतिमा यादव, हंसराज यादव, सुरेंद्र नाथ,अवधेश यादव, राकेश गुप्ता, नईम अंसारी,प्रेमशंकर मिश्रा, शुभम यादव, रघुबर, अक्षय मौर्या, नवाज़ अहमद, अरुण सिंह, दुर्गेश यादव आदि  शिक्षक कर्मचारी मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*