जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़चढ़ किया प्रतिभाग, कई बच्चों ने दिखाए अपने हुनर

प्रतियोगिता को लेकर प्रधानाचार्या दीपानिता चक्रवर्ती ने कहा कि इन माध्यमों से भी शिक्षा को ही बढ़ावा देते हैं। बच्चों मे विभिन्न विषयों को लेकर एक सोच और एक विचार पल्लवित होते हैं। राष्ट्रीय शिक्षा निति भी गतिविधि प्रधान शिक्षा पर बल दे रही है।
 

बृजनन्दनी कान्वेंट विद्यालय में प्रतियोगिता

बच्चों ने दिखायी कलाकारी

सभी ने बढ़ाया बच्चों का हौसला

चंदौली जिले के चहनियां स्थित बृजनंदनी कांवेंट स्कूल में इस शैक्षणिक सत्र का क्विज प्रतियोगिता, आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न कक्षा एवं आयुवर्ग में ये प्रतियोगिता करवाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ बृजनंदनी समूह के चेयरमैन बिरजू अग्रहरी ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर एवम् दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
इस अवसर कहा कि बृजनंदनी समूह ऐसे प्रतियोगिताओं का आयोजन समय समय पर करवाता रहता है, जिससे बच्चों में हर क्षेत्र में कुछ अच्छा करने की भावना विकसित हो सके। उन्होंने बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप अपने प्रतिभा का लोहा मनवाते रहिए हम आपके लिए प्लेटफार्म उपलब्ध कराते रहेंगे।

brijnandini convent school
प्रतियोगिता के दौरान क्विज प्रतियोगिता में बच्चों का उत्साह उनकी टीम को लेकर देखते बन रहा था। तो वहीं निबंध प्रतियोगिता में बच्चें विभिन्न विषयों पर अपने विचारों को लिखने में मशगूल दिखे। आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता ने सबके दिलों को छू लिया। कला प्रतियोगिता में कन्या भ्रूण हत्या, मेरा देश, यातायात सुरक्षा, भ्रष्टाचार, शिक्षा आदि विषयों पर बच्चों ने अपने मनोभाव को कलाकृति से प्रदर्शित किया तो वहीं मिट्टी के घड़े एवं दियों पर भी अद्भुद कलाकृति देखने को मिली।

brijnandini convent school

प्रतियोगिता को लेकर प्रधानाचार्या दीपानिता चक्रवर्ती ने कहा कि इन माध्यमों से भी शिक्षा को ही बढ़ावा देते हैं। बच्चों मे विभिन्न विषयों को लेकर एक सोच और एक विचार पल्लवित होते हैं। राष्ट्रीय शिक्षा निति भी गतिविधि प्रधान शिक्षा पर बल दे रही है।

brijnandini convent school

इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम में सबका स्वागत करते हुए इसकी मंशा के अनुरूप सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दिया। निर्णायक की भूमिका में वाचस्पति, मीरा पाल, सलमा बेगम, आलोक सिंह, कुंदन, शिवशंकर त्रिपाठी, अनिल श्रीवास्तव, रीना सिंह, माधुरी पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*