रैपुरा स्थित कंपोजिट विद्यालय में राखियों की प्रतियोगिता, छात्राओं ने दिखाया हुनर
विद्यालय में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन
गरिमा प्रथम और गुंजा को दूसरा स्थान
अन्य कई छात्राओं को मिला पुरस्कार
चंदौली जिले के सकलडीहा विकास क्षेत्र के रैपुरा स्थित कंपोजिट विद्यालय में शनिवार को राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 54 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसमें गरिमा ने 32 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान और गुंजा ने 31 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कंपोजिट विद्यालय रैपुरा की अर्पिता, खुशी, रिमझिम, प्रिया, राधा, अंशिका, अलका, गरिमा, अमृता, श्रेया, गुंजा, सोनम, आंचल, नैंसी, शिवानी, कंचन, अवंतिका, राधा, अनामिका, रोशनी, सजनी, पल्लवी, माधुरी, अनु, चांदनी, निधि, हर्षित, भारती, अनन्या, सोनाली, खुशबू, आरोही, संस्कृति, रोशनी, तनीषा, आस्था, दिव्यांशी, काजल, अनुष्का, गुड़िया, श्रद्धांजलि, पायल, छोटू, विराज सहित कुल 54 बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया और अपने हुनर का परिचय दिया।
प्रतियोगिता के निर्णायक वीरेंद्र प्रताप यादव, सुधीर सिंह, दीनानाथ यादव और जयेश यादव रहे। निर्णायकों ने बड़ी बारीकी से सभी की राखियों को देखा और परखा। वीरेंद्र यादव ने कहा कि निर्णय देना बहुत ही कठिन था, क्योंकि बच्चों ने बहुत ही लगन से अपने घर के संसाधनों से राखियां बनाकर अपना हुनर दिखाया था। ये राखियां दुकान की राखियों से कई गुना बेहतर थीं। ऐसे कार्यक्रम विद्यालयों में करने चाहिए, जिससे बच्चों को कुछ सीखने का अवसर मिले ।
इस प्रतियोगिता में कक्षा 8 की छात्रा गरिमा प्रथम, कक्षा 5 की छात्रा गुंजा द्वितीय, प्रिया और पायल तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं श्रेया चतुर्थ, सुरांजलि और आस्था पांचवें स्थान पर रहीं। अमृता और राधा छठवें स्थान पर, दिव्या सातवें स्थान पर रहीं।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रतिभागी बच्चों सहित स्थान बनाने वाले बच्चों को विद्यालय के वार्षिकोत्सव में सम्मानित किया जाएगा, जिसमें खेल कूद में प्रतिभाग करने वाले बच्चे, अच्छी उपस्थिति वाले बच्चे, विद्यालय की गृह परीक्षा मेंअच्छे नंबर प्राप्त करने वाले बच्चे शामिल रहेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के अपरबल, संजय, हरिओम तिवारी, आरती यादव, मंजू यादव, सुनीता यादव उपस्थित रहीं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*