जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कम्पोजिट विद्यालय रैपुरा की छात्राओं का जलवा, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मारी बाजी

चंदौली जिले के बाल खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में अपना परचम लहराया है। सकलडीहा विकास खण्ड कम्पोजिट विद्यालय रैपुरा के बच्चों ने स्वर्णिम उपलब्धि हासिल करते हुए जिले का नाम रोशन किया है।
 

आँचल मौर्या ने खेल प्रतियोगिता में जिले का नाम किया रोशन

जूडो में रतन पाल-गरिमा-सिम्पल यादव ने जीते पदक

प्रधानाध्यापक डॉ. देवेन्द्र प्रताप सिंह की मेहनत ला रही रंग

चंदौली जिले के बाल खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में अपना परचम लहराया है। सकलडीहा विकास खण्ड कम्पोजिट विद्यालय रैपुरा के बच्चों ने स्वर्णिम उपलब्धि हासिल करते हुए जिले का नाम रोशन किया है। आँचल मौर्या 400 मीटर  800 मीटर दौड़ में द्वितीय और 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल कर अपना दबदबा बनाए रखा ।

school raipura

राज्य स्तरीय सब जूनियर ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता 9, 10 और 11 मार्च को अमरोहा में आयोजित थी, जिसमें 25 -30 किलो भार वर्ग जूडो में रतन पाल प्रथम स्थान,  30 -35 किलो भार वर्ग बालिका जूडो में गरिमा ने कांस्य पदक, 35-40 किलो भार वर्ग में जूडो बालिका वर्ग में सिम्पल यादव ने कांस्य पदक,  800 मीटर  दौड़ बालिका में आँचल मौर्य ने रजत पदक प्राप्त करके अपना हौंसला कायम रखा। हालांकि प्रथम और द्वितीय का निर्णय कर पाना कठिन था, क्योंकि उसके दौड़ते समय उसके बाल खुल गये थे, जिसकी वजह से द्वितीय स्थान पर संतोष करना पड़ा।

school raipura

 

11 और 12 मार्च को गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट कालेज में आयोजित 35वीं राज्य स्तरीय बेसिक खेलकूद प्रतियोगिता  400 मीटर दौड़ प्राथमिक बालिका वर्ग में आँचल मौर्य प्रथम स्थान पर रहीं। 

school raipura

छात्राओं की दोहरी सफलता पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. देवेन्द्र प्रताप सिंह,  जिला व्यायाम शिक्षक विवेकानन्द दूबे, रवि यादव, जिला व्यायाम शिक्षक जौनपुर, पुष्पा राय,  सुधीर यादव, नारद यादव,  चन्द्रशेखर आजाद ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*