आबादी क्षेत्र में शराब की दुकान खोलने से रोष, जिलाधिकारी से लगाई गुहार

टांडा रोड पर आबादी क्षेत्र में खुलेगी शराब की दुकान
कम्पोजिट शराब की दुकान खोलने का विरोध
आस-पास के लोगों ने डीएम को सौंपी चिट्ठी
चंदौली जिले में खुलने वाली शराब की दुकानों को लेकर स्थानीय लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। शराब की दुकानों को खोले जाने के स्थान के चयन को लेकर लोगों ने आपत्ति जताई है। साथ ही साथ यह भी कहा है कि अगर बच्चों के स्कूल जाने आने के रास्ते में ऐसे ही शराब की दुकान खोली जाएंगी तो इसका असर छात्र-छात्राओं पर पड़ेगा। साथ ही साथ उसे मोहल्ले में रहने वाले घर परिवार के लोग भी प्रभावित होंगे। इसीलिए कंपोजिट शराब की दुकान को आबादी क्षेत्र से दूर खोलने की मांग की जा रही है।

चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के मारुफपुर पुलिस चौकी के समीप टांडा रोड पर आबादी क्षेत्र में कम्पोजिट शराब की दुकान खोलने से आस-पास के लोगों में रोष व्याप्त है। स्थानीय मुकेश गौतम ने जिलाधिकारी के यहां प्रार्थना पत्र देकर कम्पोजिट शराब की दुकान आबादी क्षेत्र से दूर खोलने की मांग जिलाधिकारी से की है।
इस बारे में जानकारी देते हुए मुकेश गौतम ने बताया कि जहाँ दुकान खुल रही है, उस मकान के दोनों तरफ परिवार रहता है तथा थोड़ी ही दूरी पर नंदेश्वर जूनियर हाईस्कूल भी जहां सैकडों छात्र-छात्राएं प्रतिदिन अध्ययन के लिए आती-जाती हैं। आबादी क्षेत्र में कम्पोजिट शराब की दुकान खुलने से आने-जाने वालों के साथ ही दुकान के अगल-बगल रहने वाले परिवार के लोगों को काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*