जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

फर्जी है भाजपा का 9 साल बे-मिसाल का नारा, बेहाल है पूरा चहनियां ब्लॉक

नेता कागज के विकास को कागज पर लिखकर घर-घर पहुंचा रहे हैं और अपनी फोटो सोशल मीडिया में शेयर कर रहे हैं। धरातल पर यह कितना सत्य है, यह देखने को हर किसी जरूर मिल रहा होगा।
 

कांग्रेसी नेता कुलदीप वर्मा बोले- केवल कमीशन पर हो रहा काम

 ब्लॉक में घूम रहे भाजपाई दलाल

  हर कार्य में भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी का बोलबाला

चंदौली जिले के स्थानीय विकास खण्ड के चहनिया में कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ अपने आवास पर जिला सचिव अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस चन्दौली के कुलदीप वर्मा ने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता गांव गांव घूम कर भाजपा की उपलब्धि गिना रहे हैं, पर हर गांव में होने वाले भ्रष्टाचार के कारण काम पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ये लोग अपने मुंह मियां मिट्ठू बन रहे हैं और कागज पर विकास देख हर व्यक्ति दंग रह जा रहा है। 

भाजपा के नेता कागज के विकास को कागज पर लिखकर घर-घर पहुंचा रहे हैं और अपनी फोटो सोशल मीडिया में शेयर कर रहे हैं। धरातल पर यह कितना सत्य है, यह देखने को हर किसी जरूर मिल रहा होगा। जमीनी स्तर पर सारे दावे हवा में दिख रहे हैं । कोई भी व्यक्ति ब्लाक के एकाक गांव को छोड़ कर किसी भी गांव जाकर देख सकता है कि क्षेत्र में कितना विकास हुआ है । यह अपने आप को सर्वश्रेष्ठ सरकार बताने वाली सरकार सिर्फ जनता के साथ छलवा कर रही है।  यह सब भोली भाली जनता को एक झूठे ड्रामे बाजी  के द्वारा गुमराह करने का प्रयास कर रही है ।

कांग्रेसी नेता ने कहा कि अगर विकास किया गया होता तो ये लोग जबरन गांव गांव जाकर फोटो नहीं खिचवाते। बल्कि उनका हर कार्य खुद बोलता और आम जनता गुणगान करती । यह सब एक प्रकार का दिखावा है और लोग को भ्रमित करने का प्रयास है । किसी गांव में जाकर नौ साल बेमिसाल कहने वाले लोग खुद कितने बेमिसाल हैं, इसकी सत्यता किसी से छुपी नहीं है। देश का हर वर्ग भाजपा के जुमले में फंसकर अपनी दुर्दशा को प्राप्त है। 

पूरा देश महंगाई, बेरोजगारी, भ्र्ष्टाचार में फंसता जा रहा है। इसी में सरकार के 9 सालों की कहानी प्रचारित की जा रही है। वक्त आने पर जनता इनके झूठ का बदला लेगी औऱ सबक सिखाएगी।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*